मन अतिसुंदर के गुरुवार के एपिसोड में राध्या कॉक सर्व नहीं कर पाती इसीलिए वह घबरा जाती है। पीछे प्रथम अपने क्लाइंट से बात करता है और उससे कहता है कि जैसे अर्जुन का ध्यान चिड़िया की आंख पर होना चाहिए था इसीलिए वह जीत गया था।
राध्या यह बात सुनकर तुरंत कॉक को देखती है और ऐसे सर्व करती है कि निहारिका देखती रह जाती है। ऐसे ही वह दूसरा राउंड जीत जाती है। इसके साथ ही निहारिका को बहुत गुस्सा आता है।
वहीं, रजनी और ओमकार राध्या की तारीफ करते हैं। इसके साथ ही एकता राध्या के चोट के लिए ऑइंटमेंट लाती है और वह अपने हाथों में उसे लगा लेती है।
निहारिका और राध्या राउंड ३ के लिए वापस खेलना शुरू करते हैं तब उसे अचानक से राध्या का हाथ नहीं उठता। तब पता चलता है कि दादी ने उस में सुन कर देने वाली क्रीम डाली थी जो कान में लगाते हैं बड़े झुमके पहनने के लिए।
राध्या कॉक सर्व नहीं कर पाती है तो सभी लोग उसपर हंसते हैं। वहीं, उसे निहारिका की याद आती है कि उसने उसके प्यार और सिंदूर की बेइज़्जती की थी। वह फिर ऐसे खेलती है कि वह राउंड भी राध्या जीत जाती है। प्रथम, रजनी व ओमकार सभी उसके जीत से खुश हो जाते हैं।
वहीं, होस्ट दूसरा राउंड यानी रंगोली राउंड का ऐलान करता है। वह सभी को अपनी क्रिएटिविटी से रंगोली बनाने को कहता है बिना फ़ोटो या बुक दिखे हुए। बुलबुल प्रथम से कहती है कि यह राउंड उसकी चाची ही जीतेगी क्योंकि राध्या बहुत अच्छी ड्राइंग बनाती है।
सभी बहुएं अपने जगह पर रंगोली बनाना शुरू करती है। राध्या को प्रथम को देखकर कुछ प्रेरणा मिलती है और वह रंगोली बनाना शुरू करती है। दूसरी ओर निहारिका को रंगोली बनानी नहीं आती और दादी उसके पास आकर उसे फोन देती है। निहारिका फोन में देखकर रांगोली बनाती है।
बुलबुल प्रथम से फोन मांगती है ताकि वह सभी के रंगोली के वीडियो ले सके। वह उसे जब फोन देता है तो बुलबुल सभी का वीडियो बनाती है।
दादी आकर राध्या के बगल में मिट्टी डाल देती है और पीछे से रजनी की भाभी आती है और दादी उसे उसको साफ करने को कहती है। जब वह साफ कर देती है तब दादी उसे कहती है कि वह वैक्यूम क्लीनर से मिट्टी साफ करे जिसमें आवाज़ नहीं आती है।
निहारिका भी कॉपी करके रंगोली बना लेती है और राध्या समय पूरा होने से पहले रंगोली बना लेती है। होस्ट टाइमअप होने के बाद सभी काँटेस्टेन्ट्स को सेंटर में आने को कहता है ताकि सभी की रंगोलियां देखीं जा सकें।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

