31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुन्दर ५ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: दादी ने निहारिका और प्रथम को भोलेनाथ का अभिषेक करने को कहा

मन अतिसुंदर के सोमवार के एपिसोड में राध्या मुस्कुराते हुए वास साफ कर रही होती है कि निहारिका और दादी उसको देखकर गुस्सा होते हैं। निहारिका गुलेल से उसी वास पर निशाना कसती है और उसको तोड़ देती है।

दादी आकर राध्या को खूब डांटती है और एक कांटे से भरे मैट पर चलने को कहती है। रजनी उसकी तरफदारी करके कहती है कि आप उसपर इतना अत्याचार कैसे कर सकती हो? दादी कहती है अगर राध्या नहीं चली तो मैं चलूंगी फिर।

वहीं, प्रथम को अजीब सी बेचैनी होती है और उसको क्लाइंट का फोन आता है कि मीटिंग कैंसिल हो गयी है। राध्या जैसे ही उस मैट पर कदम रखती है उसके मुंह से भोलेनाथ का नाम निकलता है।

उसी समय प्रथम आता है और वह राध्या को हटा देता है। वह दादी से कहता है कि वह इतनी असंवेदनशील कैसे हो सकती है? प्रथम राध्या को ऊपर ले जाकर उसके पैरों में पट्टी करता है।

अगले दिन सुबह 7 बजे राध्या की आंखें खुलती है और वह कहती है कि अगर दादी ने उसे देख लिया तो दिक्कत हो जाएगी। वह जाकर भोलेनाथ की पूजा करती है और दादी उसे देख लेती है।

दादी सबसे कहती है कि उसके भोलेनाथ अशुद्ध हो गए हैं राध्या के स्पर्श से इसीलिए अब निहारिका और प्रथम को साथ में मिलकर इनका अभिषेक करना पड़ेगा। प्रथम आकर कहता है कि वह अभी नहीं कर सकता क्योंकि उसकी मीटिंग है।

दादी राध्या की बात उसको बताती है तो उसको लगता है कि पता नहीं दादी किस जमाने में जी रही है। उसी समय वह कहता है कि आप उसको मंदिर साफ करने को कहते हो लेकिन भोलेनाथ को नहीं यह क्या बात हुई?

दादी उसको ही सुनाने लगती है कि तुम आज के जमाने के लोग यह नहीं जान पाओगे जो भगवान को नहीं विज्ञान को मानते हो।

राध्या अकेले में मंदिर की सफाई कर रही होती है तो निहारिका वहां आकर कहती है कि उसकी चप्पल गन्दी हो गयी है तो उसको साफ करदो। राध्या कहती है खुद साफ करलो। निहारिका कहती है कि दादी के इतने डांटने के बाद भी उसकी अकड़ नहीं निकली।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें