26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन अतिसुन्दर ३ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: दादी ने प्रथम के मन में राध्या के लिए घोला जहर

मन अतिसुन्दर के बुधवार के एपिसोड में रजनी राध्या को जगाने के लिए बाथरूम के बाहर उसको आवाज लगाती है। वह उसकी आवाज़ नहीं सुन पाती क्योंकि राध्या बेहोश होकर बाथरूम में गिरी हुई है।

वहीं, निहारिका प्रथम को सब सच बता देती है कि राध्या की वजह से वह दोनों का रिश्ता नहीं हो पाया। प्रथम ने निहारिका से पूछा कि उसने उसे कॉल क्यों नहीं किया उसने कहा उसने कॉल किया। निहारिका ने भी उससे यही सवाल किया तो प्रथम ने कहा अब वह यह सब कुछ नहीं सुनना चाहता।

निहारिका ने प्रथम से कहा कि उस दिन शादी न होने की वजह से उसके माता पिता की बहुत बेइज़्ज़ती हुई जिससे वह लोग लंदन चले गए। यह बात सुनकर प्रथम वहां से चला गया।

प्रथम जब अपने कमरे मे आया तो उसने देखा कि सभी लोग उसके कमरे में हैं और रजनी ने उससे कहा कि राध्या अंदर है लेकिन कुछ बोल नहीं रही। प्रथम ने दरवाजा जब खोला तो देखा कि राध्या बेहोश होकर नीचे गिरी हुई है और गीजर स्टीम बाहर निकल रही है।

प्रथम ने डॉक्टर को बुलाया तो उन्होंने कहा ज़्यादा कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से राध्या का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। जब राध्या को होश आया तब प्रथम ने उसे मास्क पहने रहने को कहा।

रजनी और सभी लोग वहां से चले गए। राध्या ने प्रथम से पानी देने को कहा और प्रथम ने उसे पानी पिलाया जिससे वह दोनों बहुत करीब आ गए। प्रथम जब कमरे से जाने लगा तब राध्या ने उसका हाथ पकड़ लिया और उससे कहा कि वह इतना जल्दी कैसे आ गया?

प्रथम बात टालकर चला गया। प्रथम स्टडी में काम करता नज़र आता लेकिन उसका मन निहारिका की बातों में लग गया। वह गुस्से में गया जिम और वहां ट्रेडमील पर तेज़ी से दौड़ने लगा। फिर वह दादी के कमरे में उसकी शादी का सच जानने को गया।

उसने दादी से पूछा कि निहारिका ने जो उसे बताया क्या वह सच है? दादी ने कहा बिल्कुल सच है। दादी ने कहा कि राध्या की बहन गौरी ने प्रथम और निहारिका की शादी न होने दी। दादी ने कहा क्योंकि तुमने इस शादी को मान्यता दे दी इसीलिए उन्होंने उसको यह सच नहीं बताया।

प्रथम ने कहा उन्हें नहीं पता उसने किसको मान्यता दी है या नहीं। दादी ने राध्या की फेक आवाज़ सुना दी जिसमें वह कहती है कि अगर वह ऐसा कुछ कर दे जिससे प्रथम खदु ब खदु उससे शादी कर ले तो कितना अच्छा होगा। प्रथम यह सुनकर आवक रह गया।

वहीं, फ्लैशबैक में पता चलता है कि निहारिका के सच को सच बताने के लिए दादी ने उर्मिला से फेक AI वॉइस की टेक्नोलॉजी सीखी और उसकी मदद से राध्या की आवाज़ में एक वॉइस नोट तैयार करवाया प्रथम को सुनाने के लिए।

उधर, राध्या ने प्रथम के लिए छोटा सा नोट लिखा जिसमें उसने कहा कि वह अपने रिश्ते के लिए उससे बात करना चाहती है। और वह नोट उसने उसकी डायरी में रख दी।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें