31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुंदर ३१ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: राध्या और प्रथम दादी की यातनाओं के बीच आये एक दूसरे के करीब

मन अतिसुंदर के बुधवार के एपिसोड में दादी राध्या से कहती है कि वह जूठे बरतनों को उठाकर उन्हें धुकलर रखे न कि गंदे बर्तन छोड़कर सोने चली जाए। राध्या सभी की जूठी प्लेट्स और बर्तन उठाकर रखती है कि निहारिका उसपर तंज कसती है कि उसकी हालत क्या से क्या हो गयी है।

राध्या थककर अपने कमरे में सोने जाती है कि दादी उठती है और प्रथम के कमरे में जाती है। वह वहां राध्या को सोते हुए आग बबूला हो जाती है। वह पानी लेकर राध्या के मुंह पर फेकती है जिसकी वजह से वह उठ जाती है।

सभी उसके कमरे में इकट्ठा हो जाते हैं और वह कहती है कि उसके पोते और बहू के बिस्तर में यह नौकरानी कैसे सो रही है? दादी राध्या की कलाई मदोड़ती है और उसी बीच राध्या उसकी और प्रथम की शादी की फ़ोटो को छुपाने को कहती है।
निहारिका उसकी फोटो को ढक देती है और दादी राध्या से पूछती है कि उसका बिस्तर कहां है? निहारिका कहती है कि राध्या स्टोररूम में सोती है। दादी के जाने के बाद रजनी निहारिका को डाँटती है कि उसने स्टोररूम का नाम क्यों लिया?

राध्या स्टोररूम में जाती है और निहारिका प्रथम के साथ अकेले उसके रूम में रहने के लिए खुश हो जाती है। प्रथम राध्या की मदद करता है कमरे को साफ करने में। प्रथम जब रूम में आता है तब वह सिंदूर मिटाने का बहाना करती है। वह निहारिका से कहता है कि वह बेड पर सो जाएं और वह सोफे पर सो जाएगा।

निहारिका बेड पर सो जाती है वहीं प्रथम स्टोररूम में जब आता है तो राध्या को सोता हुआ पाता है और उसे कम्बल उढ़ा देता है। उसका हाथ राध्या सोते हुए दबा लेती है जिसकी वजह से वह उठ नहीं पाता और उसके बगल में सो जाता है।

साथ ही रजनी को चिंता होती है प्रथम और राध्या की और वह जाकर प्रथम के कमरे में देखती है तो वहां प्रथम नहीं होता। जब वह राध्या को देखने जाती है तो वह उसके बगल में सोया हुआ दिखता है।

जब सुबह अलार्म बजता है तो राध्या उठकर देखती है कि प्रथम सोया हुआ है और समझ जाती है कि वह अपने हाथ की वजह से यही सो गए।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें