31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुंदर २ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: निहारिका मित्तल परिवार की न्यू ईयर पार्टी में बतौर वेट्रेस बनकर आई

मन अतिसुंदर के शुक्रवार के एपिसोड में राध्या निहारिका से कहती है कि प्रथम की पत्नी वह खुद है और निहारिका तो चंद दिनों की मेहमान है जो बस उसकी पत्नी बनने का दिखावा कर रही है। निहारिका को यह सुनकर बहुत गुस्सा आता है और वह कहती है कि अब तो वह असल जिंदगी में उसकी पत्नी बनकर रहेगी।

इसके साथ ही वह एक वेट्रेस को दस हजार रुपये का लालच देकर कुछ काम करने को कहती है। वह जाकर प्रथम के कान में कुछ बोलती है। इसके बाद निहारिका प्रथम को अपने करीब लाने के लिए स्टोररूम में जाती है। वह अपने दिल की बात प्रथम से कहती है और उसके गले लग जाती है।

जब वह हाथ पकड़ती है तब उसे कुछ अलग आभास होता है और वह जब उसके सामने जाकर टोर्च लगाकर देखती है तो उसे पता चलता है कि वहां तो एक पुतला खड़ा है। वह गुस्से में जाकर भीड़ जाती है और मधु मक्खी के छत्ते से टकरा जाती हैं जिसके कारण उसके ऊपर शहद गिर जाता है।

इसके साथ ही वह वहां रखे वेट्रेस की ड्रेस पहनकर आ जाती है मधुमखियों से बचने के लिए। वह पहनकर जब अपने कमरे में जाती है तब ही लाइट्स आ जाती है। दादी उसे अपने पास बुलाती है वेट्रेस समझकर तो वह जब उसको देखती है तो आवक रह जाती है।

दादी के दोस्त उसे कमरे में ले जाते हैं और निहारिका के हाथ से जूस एक गेस्ट पर निकल जाता है जो उसे ठीक से सर्व करने को कहती हैं। निहारिका का ईगो हर्ट हो जाता है और वह उससे झगड़ने लगती है।

उसी समय राध्या साड़ी में तैयार होकर नीचे आती है और प्रथम उसे निहारता चला जाता है। इसके साथ ही घरवाले उन दोनों को एक साथ डांस करने को कहते हैं। प्रथम और राध्या बहुत ही रोमांटिक डांस करते हैं और उसी के साथ नए वर्ष का स्वागत करते हैं।

वहीं, रात को निहारिका उस वेट्रेस का कॉस्ट्यूम देखकर आग बबूला हो जाती है और उसे जला देती है। राध्या आकर उसे उसकी साड़ी देती है और कहती है अब पता चला कि उसने वेट्रेस की ड्रेस क्यों पहनी थी।

निहारिका प्रथम के कमरे में आती है और वह उसे खूब डाँटता है गेस्ट से बदतमीजी करने के लिए। वह राध्या की तारीफ करता है कि कैसे उसने वेट्रेस बनकर दादी को भी संभाला और पार्टी में सब काम भी किया।

निहारिका प्रथम को भड़काती है कि राध्या की वजह से उन दोनों का रिश्ता टूट गया। प्रथम सोच में पड़ जाता है क्या राध्या वाकई में मतलबी है?

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें