26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन अतिसुन्दर २ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: निहारिका ने प्रथम को उनकी शादी का सच बताया

मन अतिसुन्दर के मंगलवार के एपिसोड में बुलबुल ने निहारिका और प्रथम से उनके साथ कॉफ़ी डेट पर जाने को कहा। प्रथम और निहारिका दोनों ने बुलबुल को अपने साथ कॉफ़ी पीने ले गए। वहीं, रात को प्रथम, राध्या और बुलबुल घर वापस आये।

निहारिका ने उन्हें चुपके से ऊपर से देखा। प्रथम ने बुलबुल को सो जाने को कहा। बुलबुल जब ऊपर गयी तो उसके हाथ में कैमरा था और उसमें उन तीनों की फ़ोटो थी जिसको देखकर निहारिका आग बबूला हो गयी।

निहारिका ने बुलबुल का कैमरा अपने पैरों तले कुचल दिया और वहां रखा हुआ वास गिर गया। बुलबुल जब जोर से रोई तो उसकी माँ और प्रथम व राध्या वहां आ गए। बुलबुल ने दिखाया कि निहारिका ने उसका कैमरा तोड़ दिया।

निहारिका ने झूठ कह दिया कि उसने ध्यान नहीं दिया। जब उसकी माँ ने उससे वास के बारे में पूछा तो उसने कहा वास गिर गया नीचे शायद बुलबुल की वजह से।

निहारिका अपने कमरे में लौटी और सभी सामान बिखेरने लगी। उसने वहां रखा कछुआ देखा और कहा ऐसे दादी की तरह चलूंगी तो सभी कुछ खो बैठूंगी। उसने अपनी रफ्तार तेज करने की नीति बनाई।

अगले दिन राध्या ने कहा कि उसे प्रथम से खुलकर अपने रिश्ते पर बात करनी चाहिए। वहीं, निहारिका पेट का दर्द लेकर उसके पास आई और उसे हॉट वाटर बैग लाने को कहा। उसी बीच निहारिका उसके वाशरूम में गयी और उसने गीजर का वायर काट दिया।

जब राध्या वह लेकर आई तो निहारिका वहां नहीं थी। राध्या वाशरूम में गयी और उसने देखा कि वहां जलने की बदबू आ रही है। उसी बीच वह बेहोश होकर गिर गयी।

उधर, प्रथम को ऐसी अनुभूति हुई कि कुछ गड़बड़ हुआ है। उसे निहारिका ने फोन करके कहा वह एक लोकेशन भेज रही है और कुछ बहुत खराब हुआ है तो वह वहां आ जाये। जब प्रथम अपनी गाड़ी से उतरा तो कुछ गुंडों ने उसपर कपड़ा डालकर अपने गिरफ्त में ले आये।

प्रथम जब अंदर आया तो उसने देखा वहां पार्टी का माहौल था। निहारिका उसके सामने आई तो उसने कहा यह सब उसी ने किया है क्योंकि उसे कॉलेज के ही दिनों से ऐसे थ्रिलिंग प्लान्स पसन्द आते थे।

उसी समय निहारिका अपने गुटनों पर बैठकर उसने अपने प्यार का इजहार एक गुलदस्ता देकर किया। प्रथम ने गुस्से में वह फेक दिया और कहा उसकी हिम्मत कैसे हुई? निहारिका ने कहा वह अपने प्यार का इजहार कर रही है। प्रथम ने सब डेकोरेशन को बर्बाद कर दिया।

उसने कहा उसे कैसे लगा कि वह ऐसे कर सकती है? निहारिका ने कहा कि वह जानती है वह अपने शादी से खुश नहीं है। प्रथम ने कहा ऐसा कुछ नहीं है। प्रथम ने कहा ऐसा करने से पहले मुझे पूछ लेती।

प्रथम ने कहा प्यार करती थी तो शादी के मंडप पर क्यों नहीं आयी? निहारिका ने कहा कि वह तैयार होकर शादी के मंडप पर बैठी थी लेकिन वह ही नहीं आया। निहारिका ने कहा उसके पापा ने कहा कि प्रथम नहीं आएगा।

निहारिका ने कहा कि दादी ने उसे बताया तब जाकर उसे पता चला कि राध्या उनके बीच आ गयी उस वजह से हम दोनों अलग हो गए। प्रथम ने गुस्सा होकर कहा कि उसके साथ ऐसा नहीं हो सकता।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें