मन अतिसुन्दर के शनिवार के एपिसोड में निहारिका राध्या से कहती है कि प्रथम को पता है इन इयरिंग्स के बारे में क्योंकि उसी ने उसे उनके पहले डेट पर दी थी। राध्या यह सुनकर परेशान हो गयी और उसने कहा वह शायद भूल गए होंगे। निहारिका ने आगे कहा कि वह पुरानी बातों को दोहराना नहीं चाहती।
दूसरी ओर दादी स्टडी रूम में सामान बिखेरती नज़र आई। दादी की दूसरी बहु ने आकर देखा कि वह कमरा साफ कर रही है तो उसने कहा वह उनकी मदद कर देती है। दादी ने कहा वह ऐसे ही घर का खाना और बुलबुल का ध्यान देती है। इसीलिए उसने उसे राध्या को बुलाने को कहा।
वह जब राध्या के कमरे में आई तब राध्या अपने शादी की तस्वीर को देखते हुए प्रथम की बात सोच रही थी जब उसने ही उसे कहा था कि वह अपने मर्ज़ी से राध्या से शादी करना चाहता है। इसी बीच उसकी भाभी आयी और उसने देखा कि साड़ी जल गई जो राध्या स्त्री कर रही थी।
राध्या ने भाभी से माफी मांगी और उसने राध्या से कहा कि यह छोड़कर वह स्टडी रूम में चली जाए कमरा साफ करने। जब राध्या वहां साफ करने लगी तो उसे ड्रावर से प्रथम का वह बॉक्स मिला जिसमें उसे निहारिका की चीज़ें रखी हुई थी।
वह सब सामान देखकर राध्या और रोने लगी। उसे दादी और निहारिका बाहर से देख रहे थे। इसी बीच रजनी ने आकर राध्या को रोते हुए देखा। उसने उसके आंशुओं का कारण पूछा तो राध्या ने बात को घुमा दिया।
रजनी ने राध्या से कल की पार्टी के बारे में पूछा तो राध्या ने कहा वह पार्टी में गयी ही नहीं। उसने कहा उसकी तबियत खराब हो गयी थी तो वह बीच रास्ते से वापस घर लौट आयी थी। रजनी ने उससे कहा कि एक माँ होने के नाते राध्या उससे सब कुछ बता सकती है।
रात को जब प्रथम कमरे में लौटा तो उसने सभी सामान सुबह के जैसा बिखरा हुआ पाया। उसी समय राध्या ने आकर उसे पानी दिया तो प्रथम ने उससे पूछा कि वह बदली बदली सी क्यों रह रही है? राध्या ने प्रथम से कहा वह वैसे ही है लेकिन ऐसा लगता है प्रथम बदल गया।
राध्या ने कहा आपको आपकी चीज़ों को हाथ लगाना पसंद नहीं है तो उसने नहीं लगाया। यह सुनकर प्रथम को गुस्सा आता है और वह कहता है कि अब वह कमरे को ऐसे ही रहने दे।
इसी बीच निहारिका उनके कमरे में आकर प्रथम से कुछ ज़रूरी बात करने को कहती है। यह सुनकर राध्या कमरे से बाहर जाती है कि प्रथम का पैर फिसलता है और वह निहारिका की बाहों में गिरने वाला ही होता है कि राध्या उसे संभाल लेती है।
राध्या निहारिका से कहती है कि वह परेशान न हो क्योंकि उसने प्रथम को बचा लिया है। निहारिका दोनों के करीब होने से जल जाती है और प्रथम से कहती है कि उसे जब राध्या कि बाहों से फुर्सत मिल जाये तो उसे गार्डन में आकर मिले।
जब प्रथम बाहर आता है तो निहारिका कल की नशे की हालत में धुत उससे माफी मांगती है। वह प्रथम से कहती है कि प्रथम की शादी के बाद उसने कभी कभी ड्रिंक पीने की आदत पड़ गयी थी तो प्रथम उसे कहता है कि वह पुरानी बातें न दोहराए और अब से उसे तब ही बुलाये जब उसे बिज़नेस से जुड़ा कुछ काम हो।
निहारिका उससे कहती है कि क्लाइंट्स चाहते हैं कि हम दों कपल्स का हमारी मिठाईयों को खाते हुए फोटोशूट करवाएं। प्रथम ने कहा वह मॉडल का अरेंजमेंट कर लेगा। वहीं, जब वह दोबारा कमरे में आता है तो राध्या सोने जाती है। इसी बीच निहारिका दोबारा कमरे में आती है और उसे बाकी क्लाइंट्स का विजिटिंग कार्ड देती है और राध्या को जलाने के लिए प्रथम को गुड नाईट और स्वीट ड्रीम्स कहती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

