मन अतिसुंदर के सोमवार के एपिसोड में निहारिका राध्या को खूब डांटती है और अपना आपा खो देती है। राध्या कहती है कि वह भगवान से प्रार्थना करेगी कि आपको सच अपनाने के लिए सद्बुध्दि दे या सच को स्वीकार करने की शक्ति।
वहीं, राध्या प्रथम के पास लेप लेकर आती है उसको लगाने के लिए जो उस समय राध्या और किडनैपर्स के बारे में सोच रहा होता है। जैसे ही वह उसके पास आती है प्रथम कहता है कि यदि मुझे ज़रा सा भी देरी हो जाती आने में तो पता नहीं वह लोग तुम्हारे साथ क्या करते?
राध्या ने कहा कि वह लोग मेरा कुछ नहीं कर पाते क्योंकि मेरा वजन बहुत ज़्यादा है और वह लोग हमें उठा भी नहीं पाते। प्रथम कहता है कि तुम्हे मज़ाक सूझ रहा है?
राध्या ने कहा जिसके लिए फिक्र होती है अगर उसको चोट लगे तो तकलीफ होती है। राध्या ने प्रथम से उसकी फिक्र करने के लिए उसका धन्यवाद अदा किया। राध्या ने प्रथम को लेप लगाया और इसके बाद वह प्रथम ने भी राध्या की चोट पर लेप लगाया।
इसके बाद शकुंतला आकर राध्या को अपने साथ कमरे में ले गयी। रजनी प्रथम के पास आकर राध्या के बारे में पूछती है तब उसने कहा वह आपके पास आने के लिए अभी गई। रजनी ने कहा कि उसने राध्या की जान बचाई उसके लिए उसे उसपर गर्व है।
प्रथम ने कहा मतलब पहले नहीं था? रजनी ने कहा कि जबसे तुम्हारी शादी हुई है राध्या से उसके बाद से ही उसे उसपर बहुत गर्व है। प्रथम ने कहा सब क्रेडिट राध्या ही ले जाती है। रजनी कहती है पति पत्नी का रिश्ता ही ऐसा होता है दोनों एक दूसरे के पुरख होते हैं।
वहीं, राध्या भोलेनाथ से अपने परिवार के लिए प्रार्थना करती है कि शकुंतला की यादआसत जल्द से जल्द आ जाये। शकुंतला पीछे से सिलिंडर फेकती है जो राध्या को आकर लग जाये लेकिन निहारिका सामने खड़ी होती है। उसे बचाने के लिए शकुंतला बीच में आ जाती है।
दूसरी ओर शकुंतला कहती है कि यह रजनी की बहू राध्या के चक्कर में उसे बहुत कुछ सहना पड़ता है। यह सुनकर राध्या के हाथ से फूल की टोकरी गिर जाती है और शकुंतला पकड़ी जाती है। वह नाटक करने लगती है तो सभी लोग इकट्ठा हो जाते हैं।
निहारिका झूठ कह देती है कि दादी को सिलिंडर से चोट लग गयी। राध्या सच बोलने जाती ही है कि दादी उसे रोक देती है। वहीं, उर्मिला शकुंतला के कमरे में जाती है और उसपर एक हीरे के द्वारा सम्मोहित करती है।
उस में वह उसकी शादी की बात करती है और उससे मंजूरी करवा लेती है कि जैसे प्रथम और निहारिका की शादी हुई वैसे ही उसकी भी हो जाये। राध्या उस समय आती है और दादी कहती है कि प्रथम और राध्या की शादी हुई है। यह सुनकर राध्या जूस का गल्स लेकर आकर उर्मिला से टकरा जाती है।
तभी शकुंतला का सम्मोहन टूट जाता है और वह कहती है कि अब उसे सावधान रहना होगा। राध्या शकुंतला की यादआसत वापस लाने के लिए डॉक्टर को कॉल करती है जो उसे बताता है कि उसे ऐसा माहौल तैयार करना पड़ेगा कि दादी खुद अपने मुंह से सच बोल दे।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

