मन अतिसुन्दर के गुरुवार के एपिसोड में निहारिका और प्रथम मीटिंग के लिए जाते हैं कि उनके कॉलेज के फ्रेंड्स श्रुति और उसका पति उनसे मिलने आते हैं। उन्हें देखकर वह दोनों बहुत खुश हो जाते हैं। वहीं, निहारिका मीटिंग कैंसिल कर देती है।
चारों दोस्त कमरे में कॉलेज के दिनों को याद करते हैं इसी बीच प्रथम को कॉल आता है और राध्या नास्ता लेकर आती है। राध्या को देखकर श्रुति कहती है कि प्रथम के घर पर मेड भी अच्छे कपड़े पहनती है। निहारिका कहती है कि यह प्रथम की पत्नी है। श्रुति कहती है प्रथम ने इसमें क्या ऐसा देख लिया?
श्रुति राध्या से जूस लाने को कहती है। वहीं, निहारिका श्रुति को उसकी कहि हुई बात कहने को कहती है। जब प्रथम वापस आता है तो श्रुति और उसका पति उसे और निहारिका को साथ में रोमियो और जूलिएट का प्ले करने को कहते हैं जो वह कॉलेज के दिनों में करते थे।
प्रथम निहारिका के सामने गुटने पर बैठकर उसे अपने प्यार का इजहार करता है। इसी बीच राध्या यह सुन लेती है और इसे सच मान लेती है और निहारीका उसके शक को यकीन में बदल देती है। राध्या वहां से तुरंत भागती है और उर्मिला से टकरा जाती है जिसकी वजह से ग्लास टूट जाता है।
राध्या कमरे में जाकर रोती है। जब प्रथम कमरे में आता है तो राध्या उससे कुछ पूछना चाहती है तो प्रथम कहता है जब वह कल उससे सवाल कर रहा था तब उसने कोई जवाब नहीं दिया।
राध्या ने उससे पूछा क्या आपने अपने दोस्तों के सामने जो कहा वह सच था? प्रथम ने कहा कि पहेलियां मत भुझाओ। उसने कहा मैं अभी चाहता हूँ कि तुम यहां से चली जाओ और अपनी शक्ल तक मत दिखाओ।
अगले दिन प्रथम देखता है कि राध्या ने उसे कॉफ़ी नहीं दी है और ना ही उसके कपड़े निकालकर रखे हैं। वह फ्रेश होकर आता है तब भी राध्या उसे कहि नज़र नहीं आती। इसी बीच रजनी उसके लिए कॉफी लेकर आती है।
रजनी उससे राध्या के बारे में पूछती है तो उसे खुद नहीं पता चलता। इसी बीच उर्मिला नीचे आकर रजनी से राध्या के बारे में पूछती है कि वह डाइटिंग कर रही है तो उसका डॉयफ्रूइट मिल्क कहा है? बुलबुल आकर प्रथम से राध्या के बारे में पूछती है क्योंकि उसकी चोटी बनानी है।
ओमकार आकर राध्या के बारे में पूछता है कि उसका अखबार और मेथी का पानी कहा है जो वह उसे देती है। एकता को कटी हुई सब्जी नहीं मिल रही जो राध्या रोज़ काटकर रखती है। अहम को उसके बिज़नेस मैगज़ीन नहीं मिलती। और आखिर में पूजा के बर्तन धुले हुए नहीं हैं अब तक।
प्रथम को गुस्सा आता है और वह कहता है कि राध्या घर पर नहीं है। इसी बीच बुलबुल बोलती है कि ऐसे सभी लोग कहते हैं कि चाची काम नहीं करती लेकिन आज उसके बिना सब काम रुके हुए हैं। रजनी ने बुलबुल से कहा तुमने एकदम सही कहा।
इसी बीच रजनी कहती है कि उसे राध्या का मैसेज आया है जिसमें लिखा है कि वह हमेशा हमेशा के लिए इस घर से जा रही है क्योंकि वह अब और गलतियों की माफी नहीं मांग सकती और उसका जाना घरवालों के लिए बेहतर है। यह सुनकर प्रथम चौक जाता है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

