मन अतिसुंदर के शनिवार के एपिसोड में प्रथम शेख के भेष में राध्या को बचाने आता है। निहारिका के गुंडे उसको शेख समझते हैं और उसे माल यानी राध्या को चेक करने को कहते हैं। जैसे ही प्रथम सामने आता है राध्या उसे खुद को छूने नहीं देती।
प्रथम के बार बार कहने पर वह कहता है कि एक बार उसके आंख में देख ले। जब वह उसकी आंख में देखती है तो समझ जाती है कि वह प्रथम है।
तब फ्लैशबैक में पता चलता है कि प्रथम राध्या को ढूढने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस गया था उस टेम्पो का पता लगाने के लिए। जैसे ही वह वहां पहुंचा ऑफिसर ने इन्फॉर्मेशन देने से मना करदी तो प्रथम ने गुस्से से उसपर हाथ उठा दिया।
इसके बाद पियून ने आकर उससे कहा कि वह लंच टाइम में दे देगा फ़ाइल। लंच टाइम में पियून प्रथम को टेम्पो का इन्फॉर्मेशन देता है और पियून को पैसे मिलते हैं जिसे स्वीकार करने से वह मना कर देता है।
प्रथम उस गेराज में पहुंचता है जहां का वह टेम्पो होता है। प्रथम गेराज वाले को बाइक चके करने को कहता है और साथ ही टेम्पो देखकर कहता है कि उसे भी उसके काम के लिए ऐसा टेम्पो चाहिए।
गेराज वाला उसे टेम्पो देखने को कहता है। जब प्रथम अंदर जाता है तो उसे राध्या की ईडी मिलती है जिसे देखकर वह सोचता है कि यदि किडनैपर्स को राध्या को किडनैप करना था तो वह इसी ईडी के साथ यहां क्या कर रहे थे?
प्रथम उस गेराज वाले से गुस्सा करके उसे उन लोगों का नाम और पता निकलवाता है। गेराज वाला उससे कहता है कि उस लोकेशन पर एक शेख आने वाला जी। प्रथम दी गयी लोकेशन पर पहुंचता है। वह देखता है कि उससे पहले वहां शेख पहुंच गया है।
प्रथम उन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए उनकी गाड़ी पर पत्थर मारता है। वहीं, वह शेख को बेहोश करके शेख का भेष में आ जाता है।
अब प्रथम असली शेख और निहारिका के गुंडों से लड़ता है। वह राध्या को बचाते हुए उनसे लड़ता है और मार खाता है। दूसरी ओर निहारिका शादी के फेरे ले रही होती है तब रजनी बेहोश होकर गिर जाती है।
निहारिका अंदर जाकर उस गुंडे को वीडियो कॉल करती है जहां वह आमदी कहता है कि उसने अपने आदमी को क्यों भेजा हमारे पते पर? निहारिका वहां प्रथम को राध्या को बचाते हुए देखकर चौक जाती है।
वह सीधा मंडप पर आकर दूल्हे से पूछती है कि वह कौन है? उसका सेहरा जब वह उतार देती है तब सब देखकर हैरान रह जाते हैं कि यह तो सोनू है राध्या का भाई।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

