मन अतिसुंदर के शुक्रवार के एपिसोड में राध्या किडनैपर्स से पूछती है उसे किडनैप क्यों किया गया? किडनैपर्स कहता है कि उसे जल्दी पता चल जाएगा। वहीं, ज्योति को होश आता है कि चार लोगों ने उसके मुंह पर कपड़ा रखा था जिसकी वजह से वह बेहोश हो गयी।
उर्मिला कहती है ज्योति को कुछ याद नहीं रहता ज़रूर उसने चार लोग सपने में देखें होंगे। अहम कहता है नहीं ज्योति सही कह रही है चार लोग डेकोरेशन के लिए घर आये थे और बिना डेकोरेशन किये वह चले गए।
प्रथम ने कहा हां उसे भी उनपर शक हुआ था और उसने संदूक भी चेक करने की कोशिश की लेकिन उसी समय निहारिका गिर गयी। प्रथम जा रहा था उस टेम्पो का पता लगाने कि ओमकार ने उससे शादी करने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि वह राध्या का पता लगाएगा।
दूसरी और प्रथम शादी के मंडप पर बैठने जा ही रहा था कि अहम को मिस्टर ओबेरॉय का कॉल आया जिसने प्रथम से वीडियो कॉल पर बात करने की गुज़ारिश की। अहम ने प्रथम को यह बात बताई और वह बाहर चला गया वीडियो कॉल के लिए।
कॉल होने के बाद प्रथम ने राध्या का सुकून वाला ब्रेसलेट पाया जो वहीं गिरा था जहां उसने किडनैपर्स को देखा था। प्रथम समझ गया कि उन्होंने ही राध्या को सिंदूर में किडनैप कर लिया है।
दूसरी ओर राध्या अपने आपको खोलने की कोशिश करके वह खिड़की से आवाज देने की कोशिश की ताकि उसकी कोई मदद कर सके लेकिन किडनैपर्स ने उसके मुंह पर वापस से पट्टी करदी।
वहीं, प्रथम ने सोचा कि उसे टेम्पो का रंग तो याद है लेकिन उसका नम्बर नहीं। तब फ्लैशबैक में पता चलता है कि सोनू आया था मकर संक्रांति के दिन घर पर खिचड़ी देने। तब प्रथम ने सोनू से बाइक की चाभी मांगी और उसके कपड़े पहनकर निहारिका से नकली शादी करने को कहा।
वहीं, निहारिका मन-ही-मन खुश हुई कि उसका सपना सच हो रहा है। शकुंतला की भी खुशी का ठिकाना न रहा। अहम को पोलिस ने कहा कि २४ घण्टे के पहले वह राध्या की मिसिंग रिपोर्ट नहीं लिखवा सकते।
प्रथम किडनैपर्स की लोकेशन पर पंहुचता है और अंदर राध्या को एक किडनैपर बेहोश कर देता है। जब उसे होश आता है तो उसे पता चलता है कि उसे बॉर्डर पार भेज दिया जाएगा। कुछ समय में एक शेख आदमी आता है और किडनैपर राध्या से कहता है कि उसका खरीददार आ गया। राध्या उसे देखकर डर जाती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

