मन अतिसुन्दर के मंगलवार के एपिसोड में वह तीन एक्टर्स थिएटर से बाहर निकलते हैं तो एक इंस्पेक्टर उन्हें हथकड़ी पहनाकर उनसे सच्चाई बोलने को कहता है कि क्यों उन्होंने मित्तल परिवार में झूठ बोलने के लिए नाटक रचा।
उनमें से एक ने कहा कि हमें तो उल्टा पैसे दिए गए झूठ बोलने के लिए। इंस्पेक्टर ने कहा कि मित्तल परिवार से ही कंप्लेंट आयी है उनके खिलाफ। एक्टर्स ने कहा कि निहारिका नाम की लड़की ने उन्हें पैसे दिए हैं ताकि यह एक लड़की को घर से बाहर निकाल सके।
इंस्पेक्टर ने अपनी मूछ निकाली और कहा कि वह लड़की का नाम राध्या है। जब राध्या निहारिका के कमरे में आई उससे सच जानने के लिए तो निहारिका का फोन बजा जो गलती से राध्या से उठ गया। फ़ोन पर दूसरी लाइन पर एक आदमी ने कहा कि मैडम आपने कहा था बाकी का पैसा काम हो जाने पर डोगे तो क्या वह बैलून और नशीली गैस का काम पूरा हुआ?
अब राध्या को कन्फर्म हो गया कि उस सब चीज़ों के पीछे निहारिका का हाथ है। जब निहारिका कमरे में आई तो उसने त्रिशूल, बल्लून और राशन की बोरी को देखा। वह बैलून उड़ता हुआ निहारिका के पास आया जिसको देखकर वह डर गई।
उस अंधेरे में राध्या उसके कमरे में आई और उसने लाइट चालू किया। राध्या निहारिका के पास आकर उससे पूछा कि क्यों उसने एक्टर्स को साधुओं बनाकर उसे श्राप दिलवाकर घर से निकालने की साजिश रची?
क्यों उसने त्रिशूल फोड़ा और क्यों उसने उसे नशीली गैस के जाल में पहंसाया। राध्या ने कहा वह इतने दिन से सोच रही थी कि क्यों ऐसा हो रहा है। अब पता चला कि इतने दिन से आप मुझे फंसा रही थी। पर वजह क्या है।
निहारिका ने कहा कि वही वजह है इन सबके पीछे की। क्योंकि वह उसके और प्रथम के बीच आयी और उसका प्यार और उसका हक छीन कर ले गयी। राध्या पुरानी बातें याद करने लगी कि ओमकार ने ही खदु उसके पिता से उसका हाथ प्रथम के लिए मांगा था।
उसने खुद प्रथम और निहारिका के रिश्ते के टूटने की बात सुनी थी। राध्या ने कहा वह रिश्ता तो आप दोनों की मर्ज़ी से टूटा था और वह उन दोनों के बीच नहीं आयी है। निहारिका ने कहा कि वह झूठ न बोले और उनपर इल्जाम न लगाएं। राध्या सच कहने जा रही थी पर निहारिका ने उसकी एक न सुनी।
निहारिका ने राध्या के मन में प्रथम और उसके रिश्ते का डर बैठा दिया जो अस्तित्व में नहीं हैं। निहारिका ने राध्या से पूछा क्या उनकी शादी हमारे प्यार को खत्म कर देगी? क्यों प्रथम तुम्हारी जगह मुझे उस पार्टी में ले गया? क्यों प्रथम मेरे कहने से तुम्हे डांट देता है?
इसी बीच प्रथम घर आया और उसने निहारिका की आवाज़ सुनी। जब वह उसके कमरे में आया तो उसने वहां राध्या को देखा। वह उसे सवाल करने लगा कि वह कहां चली गयी थी? जब वह उसके करीब आया तो उसने उसे रोता हुआ देखा। उसने पूछा क्या हुआ?
निहारिका ने कहा वह घर से चली गयी थी तो उसने उसे डांट दिया तो राध्या रोने लगी। प्रथम ने उसे और डांटा की एक तो तुम गलती करो और फिर तुन्हें कोई डांटे तो मोटे मोटे आंसू बहाओ। राध्या को निहारिका की बातें सच लगी और वह बिना जवाब दिए कमरे से निकल आयी।
जब वह बाहर आई तो दादी घर में दिया दिखा रही थी कि उन्होंने राध्या से पूछा क्या हुआ बिना साधुओं को लिए वह वापस कैसे आ गयी घर? दादी ने उसे लौ की आंच दिखाई जिसकी वजह से उसे तकलीफ हुई तो प्रथम ने दादी को रोका।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

