मन अतिसुन्दर के शनिवार के एपिसोड में राध्या प्रथम पर गिर जाती है और वह उसे चुपचाप सोने को कहता है। निहारिका वहां आकर देखती है तो पाती है कि प्रथम उसे सुला रहा है और उसके बाल सूखा रहा है।
वह गुस्से में गमला गिरा देती है और प्रथम उसे गुस्सा करता है आवाज़ करने के लिए। निहारिका कहती है कि उसे लगता है राध्या चुपचुपकर शराब पीती है। प्रथम कहता है कि वह शराब नहीं पीती क्योंकि उसके मुंह से बदबू नहीं आ रही थी जैसे उस दिन उसके मुंह से आ रही थी।
वहीं, वह कहती है कि उसे लगता है कि वह ड्रग्स करती है। प्रथम कहता है कि वह १०० प्रतिशत श्युर है कि राध्या ड्रग्स नहीं करती। वहां पीछे से रजनी आकर कहती है कि १०० नहीं २०० प्रतिशत राध्या ड्रग्स नहीं करती। रजनी आकर निहारिका से कहती है कि प्रथम उसका पति है तो राध्या को उससे बेहतर कौन जान सकता है।
वहीं, वह निहारिका से कमरे से जाने को कहती है यह कहकर कि इतने रात को पति पत्नी के कमरे में रहना सही नहीं है। रजनी प्रथम से कहती है कि राध्या होश में ऐसी गलती कर नहीं सकती। प्रथम कहता है वह उसके उठने पर उससे पूछेगा।
राध्या ढाई बजे उठकर होश आने पर खूब रोती है। प्रथम उसे समझाता है कि वह रोये नहीं पर वह खूब जोर जोर से रोती है। प्रथम उसे कल सुबह सब याद करने को याद करने को कहता है।
अगले दिन राध्या नीचे जाने से घबराती है तो प्रथम उसे कहता है कि सब उससे नाराज़ है इसीलिए वह सबसे जाकर माफी मांग ले। राध्या कहती है कि उसने कुछ गलत खाया या पिया नहीं कल। वह सबसे पहले प्रथम से ही माफी मांगती है।
राध्या जब नीचे जाती है तो सबसे माफी मांगती है। वहीं, दादी उसे खूब सुनाती हैं। दादी कहती है अब हमारी सजा का तुम पर कोई असर नहीं पड़ता। दादी ने पूछा अब जब वह अगली बार गलती करे तो उसे क्या सजा दी जाए? राध्या ने कहा कि अब अगले बार जब उससे गलती होगी तो वह खुद इस घर से चली जायेगी।
कुछ समय बाद कुछ साधु भगवान श्रीकृष्ण की मंदिर में स्थापना के लिए मित्तल परिवार के घर आते हैं राशन लेने। रजनी उन्हें अंदर बुलाकर उन्हें भोजन करवाती है। वहीं, साधु दादी से कहते हैं कि वह उन्हें प्याज और लहसुन न दे।
निहारिका स्टोर रूम में जाकर दादी को मैसेज करती है कि राशन लेने राध्या को भेजो। निहारिका सभी बोरी का नाम उलट पुलट कर देती है। राध्या आकर उन्हें लेकर बाहर जाती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

