31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुन्दर ११ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: राध्या ने भोलेनाथ की खण्डित मूर्ति दोबारा की पूर्ण

मन अतिसुन्दर के गुरुवार के एपिसोड में दादी राध्या को गले से पैर तक एक रस्सी में बांध देती है। वह देर रात तक मंदिर के सामने खड़ी रहती है वहीं, जब प्रथम घर आता है तो राध्या को देखता है। राध्या गिरने ही वाली होती है कि प्रथम आकर उसे पकड़ लेता है।

प्रथम रस्सी खोलने लगता है कि वह मना करती है यह कहकर कि महादेव का त्रिशूल उससे गिर गया जिस वजह से दादी ने उसे सजा दी है। प्रथम फिर भी उसे कमरे में ले जाता है और उसको क्रीम लगाकर सोने को कहता है।

दादी जब नीचे आकर देखती है कि राध्या वहां खड़ी नहीं है तो वह गुस्से में राध्या के कमरे में आकर उसे पिन चुभाने की कोशिश करती है तो प्रथम उसका हाथ पकड़ लेता है और कहता है कि वह ऐसा न करे।

दादी ग्लास फेकती है जिसकी आवाज़ से राध्या उठ जाती है। प्रथम दादी से कहता है कि कल पण्डित जी को बुलाकर इसका हल पूछ लेंगे। अगले दिन पण्डित जी आकर दादी पर क्रोध करते हैं कि राध्या आकर महादेव की मूर्ति उन्हें देती है।

वह कहती है कि कल रात उसने दोबारा से मूर्ति जोड़ दी। पण्डित जी इस कार्य से बहुत प्रसन्न होते हैं और उसे गृहलक्ष्मी कहते हैं। साथ ही वह दादी से कहते हैं कि उन्हें बहु की बुराई नहीं करनी चाहिए थी।

इसी बीच ओमकार को दिल्ली की एक पार्टी से मीटिंग की दरख्वास्त आती है और वह जब यह बात घर पर बुलाता है तो अहम घर पर उन्हें इनवाइट करने को कहता है।

सभी लोग इसी पार्टी की तैयारी में लग जाते हैं वहीं निहारिका गुब्बारे में पाउडर भरती है ताकि क्लाइंट्स के सामने राध्या की बहुत बेइज़्ज़ती हो और उसका अपमान हो।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें