31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन अतिसुन्दर १० दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: दादी ने राध्या को दी सजा

मन अतिसुन्दर के बुधवार के एपिसोड में पण्डित जी घर की लक्ष्मी यानी बहुओं को यह पूजा की ज़िम्मेदारी लेने को कहते हैं। वहीं, दादी रजनी को भगवान शंकर की मूर्ति देती है और जैसे ही रजनी मंदिर में उन्हें विराजमान करने जाती है निहारिका नीचे से कारपेट खींच लेती है जिसकी वजह से रजनी से मूर्ति गिर जाती है पर राध्या उन्हें सही समय पर पकड़ लेती है।

वहीं, दादी रजनी को डांटती है कि वह खुद एक काम ठीक से नहीं कर पाती। रजनी के कमर में मोच आ जाती है तो दादी यह जिम्मेदारी एकता को देने वाली होती है कि रजनी तुरन्त कह देती है कि जिसके हाथ में मूर्ति है वही सेवा करेगी। राध्या को मूर्ति सेवा मिल जाती है।

दादी इसका विरोध करती है पर एकता कहती है उसके पास ऐसे ही घर की सभी ज़िम्मेदारियाँ हैं तो वह कैसे यह सेवा करेगी। दादी के कहने से रजनी सेवा एकता को देती है।

वहीं, निहारिका बाहर जाकर एक आदमी से एक सामान लेकर आती है और घर पर आकर बुलबुल के कमरे में उसके स्टेशनरी के साथ कुछ करती है। बुलबुल आकर उसे खेलने को कहती है कि उसे बहाना देकर वह बुलबुल को बाहर से लॉक कर देती है।

वहीं, बुलबुल जब एकता को आवाज़ लगाती है तब एकता राध्या को भगवान की सेवा करने को कहती है। उसी समय राध्या भगवान को भोग लगाकर आंख बंद करके प्रार्थना करती है तब निहारिका वहां आकर धतूरे जैसे दिखने वाली चीज को भगवान के सामने फूलों के बीच छुपा देती है। और ऐसे करते हुए उसके हाथ से घण्टी गिर जाती है और वह भाग जाती है।

राध्या घण्टी लेने जाती है कि निहारिका अपने फोन से एक बटन दबाती है जिससे मूर्ति के पास धमाका होता है और भोलेनाथ का त्रिशूल नीचे गिर जाता है। सभी आवाज़ सुनकर वहां इकट्ठा हो जाते हैं।

दादी एकता और राध्या को खूब डांटती है और कहती है कि दोनों को सजा मिलेगी। यह सुनकर एकता भी राध्या को गुस्सा करती है। राध्या सभी से माफी मांगती है और कहती है उसके कुछ गलत नहीं किया है।

दादी एकता के दिमाग में राध्या के लिए नफरत भरती है कि यह राध्या तुमसे जलती है और नीचे गिराना चाहती है। एकता उनकी बात पर विश्वास कर लेती है। उसी संग दादी राध्या को सजा देती है कि उसे पूरी रात एक पैर पर हाथ जोड़कर मंदिर के सामने खड़ा रहना है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें