महादेव एंड संस रिटेन अपडेट 21st जनवरी 2026 On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल महादेव एंड संस की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब धीरज अपने भाई को बचाने के लिए आता है लेकिन कही न कही आशीष का राज सभी को पता चल जाता है।
प्रीकैंप : एपिसोड की शुरूआत धीरज से होती है। जहां वो अपने भाई को लेकर आता है। वही भानु अपने घर के बाहर फ़टाके फोड़ रही होती है। विद्या और महादेव बाहर आते है और उसे ये सब बंद करने को कहते है।
नर्मदा हुई परेशान
महादेव को भानु कहती है ये पैसे में आग नहीं लगा रहे है बल्कि खुशियां मना रहे है जो कि, महादेव की बर्बादी का है। भानु महादेव को अपने बेटे की तरफ देखने को कहती है वो आशीष को शराब के नशे से बाहर लेकर आता है। महादेव ये सब देखकर काफी ज्यादा हैरान हो जाता है। वही आशीष को विद्या और उसके भाई संभालते है। महादेव को भानु कहती है, बर्थडे के मौके पर उसने बाहर वालों को शराब पिलाई हुई थी लेकिन महादेव ने क्या किया ? अपने ही बच्चों को शराब के नशे में डूबा दिया है ? महादेव की नजरें और सभी चीजें जवाब दे रही होती है। धीरज घर के अदंर चलने सभी को कहता है लेकिन महादेव नहीं सुनता है और कहता है गलती जब अपनी होती है तो कुछ कहा नहीं जाता है।
केतन की मुसीबतें
महादेव अब विद्या को आशीष का ख्याल रखने को कहती है और भानु जिस तरह से उसका मजाक बनाती है ये चीज महादेव को अच्छी नहीं लगती है। घर में जाकर महादेव आशीष का ख्याल रखता है और उसे कहता है कि, शराब के नशे में बहुत लोग ने अपना घर बर्बाद कर दिया हुआ है और आज वही उसके घर में भी हो रहा है। इसलिए आज वो जानना चाहता है कि ऐसा क्या हो गया है ? आशीष शादी की बात करता है और कहता है उसकी शादी हो गई है। धीरज बात को संभालने के लिए कहता है कि, उसके दोस्त की हुई थी। सभी को बुलाया था लेकिन ये बताना भूल गया था। आशीष को धीरज अंदर लेकर जाता है। वही महादेव को बार – बार भानु की बात याद आ रही होती है। भानु को उसका भाई कहता है आज अच्छा मौका था उसने क्यों नहीं लिया बदला ? महादेव की बर्बादी हम चाहते थे और आज वही दिन था।
भानु का प्लान
भानु कहती है महादेव की जिदंगी में अभी भुजाल आना बाकी है क्योंकि सबने देख लिया है लेकिन हमें वो देखा जो किसी ने नहीं देखा है। उसके बच्चों ने अपने प्यार की कुर्बानी कर दी। जिसके बाद अब महादेव को विद्या समझाती है कि, उसके बच्चे अब बड़े हो गए है और अब सबसे मुश्किल पड़ाव पर वो आ गए है। जो है प्यार। ऐसे में अब उनके लिए आजादी उन्हें चाहिए होगी। अगली सुबह आशीष पर सभी भाई गुस्सा करते है। वही विद्या आशीष का ख्याल रखने जाती है और वो देखती है गुस्से में महादेव घर के सारे काम कर रहा है। बार – बार उसे वही भानु का चेहरा याद आ रहा है जो उसकी नाकामयाबी का सबूत दे रहा है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रजी से बात करने के लिए धीरज उसके कमरे में बाहर सीढ़ी लगाता है और उसके कमरे में जाता है। जहां, वो पूछता है उसके भाई को क्यों फंसाया ? रजी उसे कहती है, कि वो बात करने के लायक नहीं है। ऐसे में रजी के पापा उसकी आवाज सुन लेते है और उसे दरवाजा खोलने को कहते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

