महादेव एंड संस रिटेन अपडेट 23rd जनवरी 2026 On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल महादेव एंड संस की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अब महादेव अपने बच्चों की शादी की तैयारी करता है।
प्रीकैंप : एपिसोड की शुरूआत महादेव से होती है। जहां, महादेव अपने बच्चों को शादी की तैयारी के लिए कपड़े पहने कहता है।
नर्मदा हुई परेशान
नर्मदा को पता चलता है कि उसके घर वालों ने 3 दिन बाद का सगाई का दिन चुना है। जिसके बाद वो केतन को फोन आकर रही होती है। केतन अपने पापा के सामने होता है जिसकी वजह से वो फोन नहीं उठाता है। महादेव उसके हाथ से फोन ले लेता है और कहता है जिसका भी फोन है उसे बाद में बात करने को। रजी और धीरज में बहस चालू हो जाती है क्योंकि, रजी धीरज को वेटर कहती है। महादेव अपने बच्चों के साथ उस ट्रैक्टर पर बैठ जाता है।।जहां आशीष देखता है कल रात में जो भी फ़टाके जलाए हुए थे उसे कितना दुख हुआ होगा महादेव को। महादेव आशीष को देखता है और उसे बैठ जाने के लिए कहता है। भानु ये सब देख रही होती है।
केतन की मुसीबतें
महादेव सभी लड़कों के फोटो लेकर पंडित जी को भेज देता है। महादेव एंड मिल्स के सामने की सारी तस्वीरें सभी को अच्छी लगती है। पंडित जी से महादेव लड़की देखने की बात करता है और ये सुनकर तीनों काफी ज़्यादा हैरान हो जाते है। केतन को समझ नहीं आता है वो क्या कुछ कर सकता है नर्मदा परेशान हो जाती है कि, किस तरह से सगाई को लेकर धीरज कुछ कर भी रहा है। महादेव को अपने अनाथ होने का एहसास होता है और कहता है उसे ससुराल का सुख नहीं मिल पाया था। लेकिन, अब उसके बच्चे इस सुख से परेशान नहीं रहने वाले है। महादेव कहता है इन सारी चीजों में विद्या ने उसका साथ दिया हुआ है।
भानु का प्लान
बार – बार नर्मदा का फोन आता है और धीरज और आशीष अपनी लव लाइफ को लेकर कहते है उसकी शादी हो जाएगी तो कैसे रहेंगे ? धीरज नर्मदा और केतन बाहर मिलते है। जहां धीरज समझने की कोशिश करता है कि नर्मदा कहां तक दे सकती है धीरज का साथ ? केतन को अपने पापा का डर रहता है लेकिन धीरज वादा करता है कि, वो वो नर्मदा और केतन की शादी करवा देगा। भानु अपने आदमी से पता लगाती है कि, महादेव की अगली चाल क्या होने वाली है ? विद्या अपनी लड़की को बाहर भेजने के आती है और तभी भानु कहती है शादी को लेकर जल्दबाजी वो करेगा लेकिन उसका काम वो खराब कर देगी। विद्या से भानु कहती है, इस बार भी महादेव इस प्लान में कामयाब नहीं हो पाएगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आशीष रात में एक बार फिर से शराब पीकर घर आता है और ये सब सिर्फ और सिर्फ भानु की चाल होती है। वही ये सब को देखकर महादेव आशीष को थप्पड़ मार देता है। जिसके बाद धीरज सारा सच बता देता है कि, आशीष का दिल टूटा हुआ है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

