26 C
Mumbai
गुरूवार, जनवरी 22, 2026

महादेव एंड संस रिटेन अपडेट 22nd जनवरी 2026 : विद्या के सामने आशीष का सच, रजी का बदला

महादेव एंड संस रिटेन अपडेट 22nd जनवरी 2026 On Tellyboosters. com

कलर्स के सीरियल महादेव एंड संस की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब केतन अब विद्या को सारा सच बताता है।

प्रीकैंप : एपिसोड की शुरूआत धीरज से होती है। जहां वो अपने भाइयों से बात करता है और कहता है कि, पापा के सामने सच लाना होगा नहीं तो किसी भी तरह सभी की जिदंगी बर्बाद हो जाएगी।

नर्मदा हुई परेशान

केतन की बात हर कोई समझता है लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है जो वो महादेव से बात करे। इस बीच ही विद्या के भाई कहते है कि, विद्या से बात करने का कोई मतलब निकल सकता है क्योंकि, विद्या महादेव को समझा सकती है। वही इस बात को लेकर सभी लोग सोचने की बात करते है। क्योंकि अब अगला नंबर केतन का ही है। इस बीच धीरज बाहर आता है और वो रजी के कमरे में जाने की सोचता है क्योंकि, उसने अपने भाई को क्यों फंसाया है ? रजी के कमरे में जाते वक्त धीरज हर किसी से बचता हुआ जाता है और रजी के कमरे में जाता है। अचानक धीरज के आते हुए रजी डर जाती है और चिल्ला जाती है। जिसे उसके फूफा जी भी उसकी आवाज सुन लेते है। धीरज रजी से पूछता है उसने आशीष को क्यों फंसाया है ? जब वीडियो उसने भेजा तो, वो आ जाता लेने के लिए।

आशीष की मुसीबतें

रजी से बात करने के लिए फूफा जी उसके कमरे में आने की बात करते है और ऐसे में रजी कहती है कॉक्रोच आ गया था इसलिए वो चिल्ला दी हुई थी। फूफा जी रजी को संभलकर रहने रहने के लिए कहते है और रजी कहती है वो भानु मां की कसम खाती है कि, उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। उसे समझ नहीं आ रहा है ये बात किसी को कैसे पता चला गया है। धीरज को विश्वास हो जाता है और वो वहां से जाता है। उसे बाहर आता हुआ विद्या देख लेती है और उसे कहती है कि, इतनी रात वो क्यों उसे मिलने गया था ? धीरज कहता है कि, रजी से आशीष को लेकर वो बात करने गया था। क्योंकि ये वीडियो रजी ने भेजी थी और हम गए थे उसे लेकर आने के लिए फिर किसी तीसरे को कैसे पता चल गया ? विद्या ये सब बात सोचने के लिए मना करती है और उसे पूछती है क्या कोई ऐसी बात है ? जो उसे छिपाई जा रही है ? धीरज आशीष के बारे में उसे बता देता है और आशीष के लिए विद्या इमोशनल हो जाती है क्योंकि वो इस घर का बड़ा बेटा है और उसने ऐसा त्याग कर दिया है।

भानु का प्लान

धीरज पापा को बताने के लिए कहता है लेकिन विद्या कहती है बच्चों और महादेव में उसे किसी को चुना होगा तो वो महादेव को चुनेगी। क्योंकि, उसने बहुत परेशानी झेली है। अगली सुबह धीरज और सभी बच्चों का विद्या नजर उतारती और प्रसाद देती है। जिसके बाद महादेव सभी बच्चों को कपड़ा देता है और तैयार हो कर आने के लिए कहता है। धीरज को समझ नहीं आता है ये अब नया क्या कर रहे है ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नए कपड़ों में महादेव अपने लड़कों की तस्वीर लेता है और उन्हें रिश्ता लेकर आने के लिए कहता है। जिसे सुनकर अब भानु कहती है महादेव का ये प्लान भी वो कामयाब नहीं होने देगी।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें