कहानी पहले प्यार की 14th नवंबर 2025 On Tellybooster.com
दंगल टीवी के शो कहानी पहली प्यार की में इन दिनों बेहद ही दिलचस्प मोड़ आता नज़र आ रहा है। जहां नेहा सबके सामने सच लेकर आ जाती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत नेहा से होती है। जहां नेहा अजय की बात सुनती है और कहती है आज वो सच सबके सामने लेकर आएगी। वही अजय अपने आदमियों को धमकी देता है किसी भी तरह डॉक्टर की जान लेनी है क्योंकि वो रहेगा तो, नेहा संग उसकी शादी भी होगी।
अजय का सच
अजय का सच सबके सामने लाने के लिए अजय के ज्यूस में नेहा शराब मिला देती है और अजय को पीने के लिए देती है। जिसे के बाद अजय थोड़े टाइम के लिए मना करता है। लेकिन बाद में वो ज्यूस पी लेता है। वही अचानक अजय को चक्कर आना शुरू हो जाता है और नेहा अपने पापा को अजय का सच बता देती है और घरवालों को सच बताने की प्लानिंग करती है। संजू इमोशनल हो कर अपने अंगूठी पर नेहा का नाम लिखता है और कहता है नेहा सिर्फ उसकी है। ये सब करने के बाद संजू बाहर आता है। जहां वो देखता है उसके नाम का पोस्टर फटा हुआ है। उसे लगता है नेहा ने किया है। लेकिन क्यों किया है ? इसका जवाब नहीं है उसके ? मयूरा वहां आती है और वो संजू को अंगूठी पहना देती है। मयूरा कहती है वो संजू से बहुत प्यार करती है नेहा से ज्यादा वो ख्याल रखेगी उसका।
नेहा की परेशानी
संजू और मयूरा बात करते ही है। तब तक वहां पूरा परिवार आ जाता है और कहते है सबकी नेहा ने उन्हें बुलाया है। नेहा के पापा उस नकली डॉक्टर को लेकर आते है। जहां नेहा बिना सिंदूर और पल्लू के आती है और संजू की मां उसे चिल्लाती है लेकिन नेहा कहती है उसने क्यों इसे किया है इसका सच सामने आ जाएगा। नेहा के पापा डॉक्टर को लेकर आते है और सारी बात बताते है। जिसके बाद किसी को भी ये बात पर विश्वास नहीं होता है। ननेहा नकली डॉक्टर को अजय को बुलाने के लिए कहती है और अजय वहां आता है। सभी लोग छिपकर अजय और डॉक्टर की बात सुनते है। जहां घरवाले नेहा के पापा से माफी मांगते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
संजू के पापा फैसला करते है। इस हरकत के बाद अब नेहा और संजू की शादी होगी और दोनों धूमधाम से शादी करते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

