कहानी पहले प्यार की 13th नवंबर 2025 On Tellybooster.com
दंगल टीवी के शो कहानी पहली प्यार की में इन दिनों बेहद ही दिलचस्प मोड़ आता नज़र आ रहा है। जहां संजू ये सगाई नहीं करना चाहता है। वही दूसरी तरफ नेहा हो गई है परेशान।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत नेहा से होती है। जहां नेहा इस शादी के लिए हां कह देती है और संजू उसे रिक्वेस्ट करता है कि वो ना बोल दे लेकिन नेहा ऐसा नहीं करती है। वही सगाई के बीच में नेहा अजय से बात करने की कोशिश करती है लेकिन अजय वहां नहीं होता है और वो बाहर जाती है उसे बात करने के लिए।
अजय का सच
अजय फोन पर बात कर रहा होता है और अचानक उसका फोन नीचे गिर जाता है। जिसे नेहा सुन लेती है कि, डॉक्टर कह रहा है कि, वो अब जल्द ही अजय का सच सबको बता देगा। ऐसे में नेहा को अपना अतीत याद आने लग जाता है और वो संजू के साथ बिताए पलों को याद करती है। अजय बात करके अंदर चले जाता है और कहता है जितने पैसे उसे चाहिए होंगे वो देगा। संजू की सगाई में देरी हो रही होती है और अब संजू को सब अंगूठी पहनाने के लिए कहते है। मयूरा सभी को कहती है इस सगाई के लिए क्या कुछ नहीं किया है उसने। वही नेहा संजू को बात बताने की कोशिश करती है लेकिन तब तक सगाई हो चुकी होती है।
नेहा की परेशानी
नेहा कसम खाती है कि सगाई हो गई है लेकिन वो शादी नहीं होने देगी। अजय की सच्चाई वो सबके सामने लेकर आएगी। सगाई के बाद कमरे में संजू का गुस्सा फूट जाता है और वो कहता है किस तरह का प्यार है ? शादी नेहा से उसे करनी है लेकिन मयूरा उसके नसीब में है। भगवान के पास नेहा प्रार्थना करने जाती है और पोस्टर पर लिखे नामों को फाड़ देती है और भगवान के सामने कसम खाती है कि अजय का सच वो लाकर रहेगी। लेकिन, सबूत सबसे पहले उसे जमा करने होंगे।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
नेहा सर पर पल्लू नहीं रखती है। जिसके बाद मां उसे पल्लू रखने के लिए कहती है और नेहा मना कर देती है। जिसके बाद वो नकली डॉक्टर को सबके सामने पुलिस के साथ लेकर आती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

