Jhanak 5th November 2025 Written Update On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल झनक की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां कॉलेज में झनक अपनी लड़ाई लड़ती है मिष्टी के संग।
क्या कुछ है खास ?
एपिसोड की शुरुआत ऋषि घरवालों के सामने अदिति और उसके घरवालों ने क्या – क्या किया है झनक के साथ इस बात को सामने रखा है और इस बार दादा भाई भी ऋषि की मदद करते है और उसकी बात को समझते है। अदिति अपने घरवालों की तरफ से कहती है उन्होंने जो भी किया है सिर्फ और सिर्फ उसकी मदद करने के लिए किया है। किसी को अच्छा नहीं लगेगा उसकी बेटी का रिश्ता टूटे। अदिति कहती है ऋषि पहले ऐसा नहीं था। लेकिन अब बदल गया है। ऋषि कहता है पहले वो सबकी बातों को सुनता था। लेकिन अब उसने बोलना सिखा है। बड़ी मां अदिति के सपोर्ट में रहती है। जिसके बाद वो कहती है, अगर उसकी बेटी के साथ ऐसा होता तो वो भी ऐसा करती है। घर में आए दिन बवाल को लेकर दादा भाई कहते है बच्चों के अलावा उनका इस घर में है कौन ?
झनक और मिष्टी में हुई बहस
नीलू जब आती है तब घर में कलेश होता है। पुतुल अपने घर में रहती है और ऋषि के ऐसे रिश्ते में जिसका कोई अंदाजा नहीं है और इसे पहले घर का बड़ा बेटा कहां है क्या कर रहा है ? कुछ नहीं पता है। दादाभाई घर में अलग रहने का फैसला करते है क्योंकि हर मसले की वजह एकसाथ रहने का है। वही दूसरी तरफ, झनक के कॉलेज में फ्रेशर पार्टी होती है। जहां झनक को उसके टीचर पार्ट लेने को कहते है डिबेट और भी कई चीजों में। झनक अपने टीचर की बात मानती है और वही इस चीज को लेकर मिष्टी और उसके पूरे दोस्त उसका मजाक बनाते है कि, ये किस तरह का डांस कर पाएगी ? झनक को मिष्टी जलील करने की कोशिश करती है। लेकिन झनक सभी बातों का मुंह तोड़ जवाब देती है। इस बीच ही ऋषि की मुलाकात सांझ दीदी से होती है। जहां सांझ अपनी जिदंगी के बारे में उसे कई चीजें बताती है और ऋषि उसे घर पर चलने को कहता है लेकिन सांझ उसे मना करती है। सेसांझ अपनी जिदंगी के बारे में काफी कुछ उसे बताती है जहां वो कहती है गाना वो अभी भी करती है लेकिन कभी – कभी। ऋषि को पता चलता है मिष्टी और झनक के कॉलेज में ही सांझ का कॉन्सर्ट होने वाला होता है। सांझ उसे अदिति और झनक दोनों के बारे में पूछती है और अदिति को लेकर वो कहता है। घर पर चलकर मिलने के लिए।
झनक हुई इमोशनल
मिष्टी को बतमीज़ी करने के लिए झनक मना करती है और कहती है, उसका कोई भी अपमान करेगा तो वो सुनकर नहीं लेगी। वही मिष्टी पूरे क्लासरूम में बताती है कि झनक उसके यहां नौकरानी का काम करती थी। ये बात सुनकर झनक को गुस्सा आ जाता है और झनक कहती है पूरी बात बताइए हम क्यों आए थे ? और किस चीज के लिए आए थे ? मिष्टी ये सब नहीं कहती है। वही झनक की टीचर आ जाती है और वो झनक से पूछती है क्या हुआ है ? झनक मैंम के जरिए सबसे कहती है कोई भी किसी भी बात का अपमान करेगा तो वो सुनकर नहीं लेगी। मिष्टी की गलती को झनक सबके सामने नहीं बताती है।क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ? अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, झनक को मिष्टी और उसके दोस्त डांस में पार्ट लेने से मना करते है और ये बात झनक को समझ आ जाता है। झनक कहती है कौन कितना अच्छा है ये बात का फैसला जज को करने दीजिए।
टीवी इंडस्ट्री की ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए tellyboosters.com

