26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 4th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : रमजीत ने लाया लाली बुआ का सच सबके सामने

झल्ली 4th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर को शक हो जाता ह कि घर में जो भी हुआ ह ये सब लाली बुआ की वजह से हुआ है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां नूर को सबुत मिलता है कि घर में जो भी हादसे हो रहे है वो किसी और के नहीं बल्कि लाली बुआ की वजह से हो रहा है। नूर ये बात निरवैर को बताने जाती है लेकिन निरवैर फोन तोड़ देता है।

नूर का नाटक

नूर घर तांत्रिक बनकर आती है। जहां नूर लाली बुआ के लिए कहती है इस घर में कोई ऐसा शख्स है जो इस घर का बुरा चाहता है। वही लाली बुआ और रमजीत को परेशान करने के लिए नूर कमरे में लाली के लिखती है कि उसकी जल्द ही मौत होने वाली है। बुआ जी को लगने लगत है ये उनकी बेटी रमजीत ने किया हुआ है। लाली बुआ अपनी बेटी के कमरे में जाती है। जहां, रमजीत कहती है उसे सारा सच बता देने के लिए लेकिन बुआ जी नहीं मानती है और कहती है भूत जैसा कुछ भी नहीं होता है। रमजीत कहती है वो घरवालों को सच्चाई बताकर माफी मांग लेगी लेकिन ऐसे जाने नहीं देगी। रमजीत को बुआ मना करती है लेकिन वो सुनती नहीं है और लाली बुआ उस पर गोली चला देती है।

लाली बुआ का सच आया सबके सामने

लाली बुआ के गोली चलाने के बाद घर के सभी लोग बाहर आते है और बुआ जी को कहते है ये उसने क्या किया ? अपनी बेटी को जान से मार दिया ? रमजीत को होश आता है और नूर संग रमजीत अपना प्लान बताती है कि किस तरह निरवैर की सारी प्रॉपर्टी लेने के लिए सबकी जान को उन्होंने ने दाव पर लगा दिया था। जिसमें अमृत की जान भी खतरे में आ गई थी। नूर को लेकर बुआ जी की बेटी कहती है नूर को उसने ही हिंट दिया था और अब उसे ही सच बताने के लिए कहा गया था। वनिरवैर के पिता की मृत्यु इनकी वजह से हुई थी। ये बात सुनकर सब हैरान रह जाते है। वही निरवैर सच जाने के बाद बुआ जी पुलिस के हवाले कर देता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निरवैर अपने प्यार का इजहार करता है जहां उसे अमृत की जगह नूर नजर आती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें