26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 3rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: नूर के सामने आया सच ? निरवैर और अमृत का होगा तलाक

झल्ली 3rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर अमृत को लेकर परेशान हो जाती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत निरवैर से होती है। जहां निरवैर को नूर उसके कमरे में लेकर जाती है और अमृत से बात करने को कहती है लेकिन निरवैर उसकी बात को सुना नहीं चाहता है।

नूर हुई परेशान

अमृत को लेकर नूर को फोन आता है और अमृत से मने।के लिए नूर जाती है। जहां अमृत की हालत नूर से देखी नहीं जाती है और अमृत के पापा उसे कहते है ऐसा कब तक चलने वाला है ? अमृत की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। क्योंकि निरवैर अभी तक मिलने नहीं आया है। नूर निरवैर से बात करने आती है। जहां उसके मास्टर जी फोन से अमृत की तस्वीर को डिलीट करता है। नूर इस बीच ही अंजान शक्श की बात सुनती है। जहां उसे पता चलता है कि घर का ही कोई है जो नूर और निरवैर को मारना चाहता था। नूर को बुआ जी की बात याद आती है कि, नूर का शुक्रिया वो कर रही थी। निरवैर को नूर पूरी तरह से मनाती है और उसे साथ चलने को कहती है क्योंकि अमृत अब ठीक नहीं हो पाएगी।

अमृत और निर्वय का टूटा रिश्ता ?

अमृत से मिलने के लिए निरवैर उसके पास आता है। जहां वो उसे खाना खिलाता है लेकिन, तलाक की भी बात करता है और कहता है यहां अब उसका कुछ नहीं जिसकी वजह से उसे अब जाना होगा। निरवैर से बात करने के बाद लाली बुआ के कमरे में नूर जाती है। जहां बुआ नाटक करती है गिरने का और कहती है बहुत कुछ बुआ हुआ है उसके साथ। नूर जाती है उसके कमरे में काम से लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। तभी नूर को मैसेज आता है और कोई उसे और उसके मास्टर जी को मारने की बात करता है और तभी टेप रिकॉर्डर भी नूर ढूंढ लेती है। जिसमें साफ तौर से ये बात साफ हो जाती है कि, बुआ जी ने ही मिक्का की जान ली है और सारी साजिश रची है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निरवैर बुरी तरह से लाली बुआ को डांटता है और घर से निकाल देता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें