26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 2nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: नूर ने बचाई निरवैर की जान ! बुआ जी का प्लान हुआ फेल

झल्ली 2nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर निरवैर की जान बचा लेती है। जिसके बाद अमृत के लिए वो हो जाती है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां नूर निरवैर को कहती है वो कही भी उसे जाने नहीं देगी। ऐसे में निरवैर जिद्द करता है कि, कोई भी यहां उसका नहीं है।

नूर की जिद्द

निरवैर बलजीत को फोन करता है और कहता है कि, यहां सब कुछ अब उसे ही देखना है। जिसके बाद निरवैर के इस फैसले को नूर गलत बताती है। वहीं दूसरी तरफ, नूर दरवाजा बंद कर देती है। जिसे देखकर सब खुश हो जाते है। लेकिन निरवैर नूर को ऐसा करने से मना करता है। निरवैर को नूर अमृत संग रिश्ता तोड़ने के लिए मना करता है। जहां निरवैर कहता अपनी अंगूठी को भगवान के सामने कचरे डिब्बे में फेंक देता है और आग लगा देता है। नूर उस अंगूठी को बचाती है और कड़ा उसे उसे मिलता है। जहां नूर कहती है, निरवैर बाबा जी का बंदा है और वो इतनी आसानी से नहीं हारते है।

निरवैर हुआ बेहोश

निरवैर अपने कमरे में जाता है। जहां बुआ जी सोचती है कि अच्छा हुआ है कि नूर ने निरवैर को जाने से रोक लिया। वहीं दूसरी तरफ बुआ जी निरवैर के कमरे में आती है। जहां वो कहती है कमरे में आग लग गया है। निरवैर को बुआ जी कहती है स्टोर रूम में आग लग गई है। सभी को वो बुलाने को कहती है। जिसके बाद निरवैर को बुआ जी स्टोर रूप में बंद कर देती है। वहीं नूर को लगता है उसके मास्टर जी की जान खतरे में है और उसे कुछ करना होगा। नूर अपने गले ने लॉकेट और चैन भी देखती है जोकि नहीं होती है। मन्नू मां नूर को बताती है कि नूर का लॉकेट वो कॉरिडोर में देखी थी। निरवैर की जान खतरे में रहती है और स्टोर रूम से धुंआ आते हुए देखकर नूर अंदर जाने की बात और निरवैर को अंदर से लेकर आती है। निरवैर की जान को सब देखकर डर जाते है और नूर सरताज को भी अंदर से लेकर आती है। जहां सरताज नूर को थैंक यू कहता है। वहीं दूसरी तरफ, बुआ जी को अच्छा नहीं लगता है कि क्यों नूर ने जान बचाई उसकी ? नूर के हाथ में चोट लग जाती है। निरवैर उसकी हाथ पर महल पट्टी करता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में अमृत के पापा नूर को फोन करते है कि, अमृत का हाल अब ठीक नहीं है। उसे कुछ ना कुछ करना होगा। नूर अमृत और निरवैर को अलग ना होने देने का ठान लेती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें