झल्ली 29th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर अमृत और निर्वय के रिश्ते को सुधारने की कोशिश करती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां नूर निर्वय को सच बताने के लिए अमृत के साथ बाहर चलने के लिए कहती है।
नूर हुई परेशान
नूर की बात को निर्वय समझता नहीं है लेकिन अपनी जिद्द से निर्वय को वो बाहर लेकर जाती है। जहां अमृत का बुरा हाल हो जाता है रो – रोकर। वही अमृत और नूर दोनों से ही निर्वय पूछता है हुआ क्या है ? अमृत कहती है मिक्का का एक्सिडेंट उसके हाथों हुआ है। ये बात सुनकर निर्वय को धक्का लगता है। जिसके बाद कुछ चीजों के लिए वो अमृत से सवाल करता है और जवाब ईमानदारी से अमृत देती है। निर्वय पूछता है कि उसने ये सच छिपाया क्यों ? और सबके सामने कहा क्यों नहीं ? निर्वय को लेकर अमृत कहती है उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था और ऐसे में वो कुछ करती तो निर्वय उसे गलत समझता। जिसके कारण वो मन्नू मां का नाम लेना ठीक समझी। निर्वय ये सब सुनकर हैरान हो जाता है और नूर से पूछता है ये बात उसे कैसे पता चली ? नूर कहती है उसे ये बात उसके वीर जी ने बताई थी। वही अमृत बताती है सच छिपाने के लिए उसकी मां ने पैसे दिए थे मिक्का को।
अमृत और निर्वय का टूटा रिश्ता
निर्वय इस बात से काफी नाराज होता है और कहता है, लकड़ी और आग से उसने अपने और अमृत के बीच एक लाइन बना दी और उसे वही अपना रिश्ता तोड़ दिया। अमृत निर्वय को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन कुछ होता नहीं है। अमृत घर आती है और उसकी मां उसे माफी मांगती है कि, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था गलती उसकी ही है। अमृत को उसकी मां कहती है, निर्वय उसे प्यार करता है और उसके पास वो आ जाएगा। निर्वय अपने घर में आता है और घर वाले उसे सवाल करते है। निर्वय की मां उसे मैसेज के जरिए उसे माफी मांगती है लेकिन, वो कुछ कहता नहीं है और नूर उसके फोन का मैसेज देखती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निर्वय अपना सब कुछ छोड़ कर विदेश जाने का फैसला कर लेता है। जिसके बाद नूर वहां आती है और उसे ऐसा करने से मना करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

