झल्ली 28th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अमृत को नूर माफी मांगने के लिए कहती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां मिक्का उसे सच बताता है और कहता है कि, जिसने एक्सीडेंट किया है वो कोई और नहीं बल्कि अमृत है।
नूर हुई परेशान
नूर के सामने ये सच आने के बाद वो अमृत से बात करने के लिए जाती है। जहां वो बॉडीगार्ड को भी कहती है कि उसे अमृत से बात करना है। मन्नू मां को लेकर अमृत और निर्वय दोनों ही पुलिस स्टेशन आते है और मन्नू मां कहती है उसे खुशी है उसने सच का साथ दिया है। वही दूसरी तरफ नूर आती है और अमृत से बात करने की कोशिश करती है। लेकिन निर्वय उसे देखता है और परेशान होने की वजह पूछता है। जिसके बाद नूर कहती है वो कुछ नहीं बता सकती सिवाय इसके कि मन्नू मां ने कुछ नहीं किया है। चाची जी मिक्का को लेकर चिंता में रहती है।
अमृत और नूर की बहस
नूर अमृत को लेकर बाहर आती है और नूर अमृत से पूछती है कि क्या उसने ही किया है ? मिक्का का एक्सिडेंट। पहले अमृत इस बात को मानने से इंकार कर देती है लेकिन, बाद में सारा सच नूर को अमृत बताती है कि किस तरह ये सब उसके साथ हुआ है। मन्नू मां के करीब निर्वय है जिसके कारण उसने मां का नाम लिया है। नूर ये सच सबको बताने की बात करती है क्यूंकि, ये बात दोनों के बीच की नहीं है बल्कि सभी की है। निर्वय को पता चलता है मिक्का अपना बयान देना चाहता है और अपने बयान में वो अमृत का नाम नहीं लेता है। जिसके बाद अमृत और नूर परेशान हो जाते है। लेकिन निर्वय खुशी से दोनों को गले लगा लेता है। मिक्का याद करता है कि ये सबके लिए अमृत की मां ने उसे पैसे दिए है। जिसके बाद वो ये सब कर रहा है। नूर से निर्वय परेशान होने की वजह पूछता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निर्वय के सामने सच आने के बाद, अमृत के सामने वो अग्नि रेखा खींच देता है। जहां वो कहता है अब से उसकी और अमृत की राहें हो गई है अलग।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

