26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 27th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: नूर के सामने आया सच, मन्नू मां ने मांगी माफी

झल्ली 27th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अब नूर के सामने आ गया ह सारा सच

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत लाली बुआ से होती है। लाली बुआ मिक्का की जान लेने की कोशिश करती है।

बुआ हुई परेशान

लाली बुआ मिक्का को जान से मारने की कोशिश करती है। क्योंकि इस घर का कोई अगर वो वंश बनाना चाहती है तो वो कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा सरताज है। ऐसे में बुआ मिक्का को इंजेक्शन मारने की कोशिश करती है। लेकिन तब तक रूम में नूर आ जाती है और सिस्टर को धक्का लग जाता है। बुआ वहां से निकलती है क्योंकि उन्हें डर होता है कि कोई उन्हें देख ना ले। बाहर सभी डॉक्टर लाली बुआ से पूछते है कि वो है कौन ? लाली बुआ अपनी पहचान छिपाकर बाहर चली जाती है और उसे अफसोस होता है कि आज मिक्का की मौत नहीं हुई है।

निर्वय के सामने आया सच ?

मन्नू मां सारा सच बता देती है। जिसे सुनकर मन्नू मां सबसे माफी मांगती है और कहती है उसने निर्वय की कसम उसे दी हुई थी। लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ उसने सारा सच बता दिया है। अमृत और निर्वय दोनों ही नूर को लेकर कहते है कि नूर पर उसने झूठ इल्जाम लगाया है। अमृत मां को कहती है उसे अब सच बताना होगा सबके समाने। मिक्का और नूर एकसाथ होते है। जहां चाची जी आती है और नूर को भला बुरा कहती है। वो कहती है उसने सही नहीं किया है। नूर को कमरे से निकालने के लिए चाची जी बाहर जाती है लेकिन नूर उन्हें बाहर करके अपने बीरा से माफी मांगती है और कहती है उसे सच पता होने के बाद भी उसने नहीं बताया। नूर अपने भाई के लिए प्रार्थना करती है और धीरे – धीरे मिक्का को होश हो जाता है। अमृत कहती है, नूर को बचाने के लिए उसे ये करना ही होगा। वही मिक्का सारा सच बता देता है और कहता है गाड़ी अमृत ने चलाई है मन्नू मां ने नहीं। निर्वय अपनी मां से कहता है वो उन्हें भी कुछ नहीं होने देगा। चिंता की बात नहीं है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अमृत से नूर कहती है सारा सच उसे घरवालों के सामने बताना होगा क्योंकि इस बार बात उसके भाई की है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

 

 

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें