झल्ली 24th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अमृत का गुस्सा फूट जाता है। वही दूसरी तरफ, नूर हो रही होती है परेशान।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां निर्वय नूर से कहती है। जब भी वो परेशान होगा नूर उसके साथ है। निर्वय नूर को लेकर इमोशनल हो जाता है। जिसके बाद, नूर घर में अपनी मां से कहती है कि अमृत को ढूंढना होगा नहीं तो कुछ हो जाएगा।
अमृत ने किया एक्सिडेंट
नूर और मा दोनों ही अमृत को ढूंढने के लिए निकल पड़ते है। जहां अमृत गुस्से में गाड़ी चला रही होती है। जिसके बाद उसके दिमाग में बार – बार निर्वय की बातें याद आती रहती है और वो काफी गुस्से में रहती है। नोटो को कही भी अमृत नजर नहीं आती है। जहां वो एक शख्स की गाड़ी से उसे ढूंढने निकल जाती है। गाड़ी मां चला रही होती है। जहां नूर अपनी मां से कहती है जल्दी उसे अमृत को ढूंढना होगा नहीं तो सही नहीं होगा। अमृत गुस्से में रहते है और गाड़ी के सामने मिक्का आ जाता है। जहां अमृत की गाड़ी से उसका एक्सीडेंट हो जाता है। अमृत उसे हॉस्पिटल में ले जाने के बजाय वही छोड़ देती है और घर की ओर वापस बढ़ जाती है। घर में लाली बुआ और निर्वय की बहस होती है। जहां लाली बुआ कहती है अमृत ने अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं कहा है ?
मां से हुआ एक्सिडेंट
नूर को बुआ झल्ली कहती है, जहां वो बताती है कि नूर की ही सारी गलती है। दादी को समझ नहीं आता है कि घर को हो क्या गया है ? चाची जी मिक्का को याद करती है और कहती है हमेशा उसे ही अपनी बहन का ख्याल रखना है। मिक्का चाची जी का फोन नहीं उठाता है। मां और नूर दोनों ही परेशान होते है और रोड पर मिक्का का जहां एक्सिडेंट हुआ होता है, वही एक फिर से गाड़ी लेकर मां जाती है। नूर और मां को लगता है, उनकी ही गाड़ी से मिक्का का एक्सिडेंट हो गया है। निर्वय अपने कमरे में सभी समान को तोड़ – फोड़ रहा होता है। जिसके बाद पुलिस मां और नूर से पूछती है एक्सीडेंट किसे हुआ है ? नूर निर्वय के लिए उनकी मां का साथ देती है और इल्ज़ाम अपने पर ले लेती है। नूर पुलिस से रिक्वेस्ट करती है कि, सबसे पहले उसके भाई का इलाज करवाया जाए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नूर को पुलिस स्टेशन लाया जाता है। जहां निर्वय अमृत सब होते है और निर्वय कहता है कोई कुछ भी कहे वो नहीं मान सकता है कि ये काम नूर करेगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

