झल्ली 1st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster. com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर निरवैर और अमृत दोनों को एक करने की कोशिश करती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां निरवैर सबसे कहता है कि वो थक गया है और वो अब कमरे में जाना चाहता है। निरवैर को लेकर नूर परेशान रहती है।
नूर हुई परेशान
वही नूर अमृत की वकालत करने के लिए निरवैर के पास आती है। जहां निरवैर को नूर अमृत के लिए कहती है कि वो बहुत प्यार करती है निरवैर से। उसे जो भी गलती हुई है जाने अंजाने में हुई है। ऐसे में निरवैर नूर को मना करता है, कुछ भी कहने से और वहां से जाने के लिए कहता है। अमृत का रो – रोकर बुरा हाल हो जाता है। जिसके बाद अमृत अपने ही हाथों में चोट लगा लेता है। नूर अमृत से मिलने के लिए उसके घर आती है और उसकी मां परेशान होती है कि, अमृत ने दरवाजा क्यों बंद किया हुआ है ? नूर वहां आती है और अपने पिन से दरवाजा खोलती है। जहां दोनों ही देखते है कि अमृत को हाथों में चोट लगती हुई होती है। नूर उसकी चोट पर दवाई लगाती है और कहती है, कि चिंता की बात नहीं है वो निरवैर से बात करेगी। ऐसे में अमृत नूर से माफी मांगती है क्योंकि उसने बहुत बुरा भला कहा है नूर को।
अमृत और निर्वय का टूटा रिश्ता ?
नूर को अमृत के साथ बिताए कुछ पल याद आते है। वही दूसरी तरफ घर पर वकील आए हुए होते है और निरवैर सबको बताता है कि, उसने अपना सब कुछ घरवालों के नाम कर दिया है। मन्नू मां ऐसा करने से निरवैर को मना करती है और लाली बुआ को ये अच्छा नहीं लगता है। जहां निरवैर ये सब करने से अपनी मन्नू मां को भी कहता है उसका अब यहां कोई नहीं है। अब उसे यहां नहीं रहना है। वही दूसरी तरफ लाली बुआ निरवैर के लिए अपने कमरे में बदला लेने का प्लान बनाती है। जहां वो कहती है कोई भी हिस्सा किसी और के नहीं बल्कि उसके बेटे के हिस्से में जाएगा। नूर निरवैर को ऐसा करने से मना करती है। लेकिन निरवैर कहता है उसने फैसला कर लिया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, निरवैर को बुआ जी कहती है स्टोर रूम में आग लग गई है। जिसके बाद निरवैर को बुआ जी स्टोर रूम में बंद कर देती है और बाहर नूर उसे ढूंढ रही होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

