झल्ली 13th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर को एडमिशन उसके स्कूल में मिल जाता है। वही दूसरी तरफ निर्वय हो रहा है परेशान।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत नूर से होती है। जहां नूर निर्वय को देखती है कि उसके पैर में चोट लगी हुई है और वो अंदर एक बच्ची को बचाने के लिए चली जाती है। कंबल के सहारे नूर किसी भी तरह अपने साथ उस बच्ची को लेकर बाहर आ जाती है और उसकी इस हिम्मत को देखकर सब उसकी तारीफ करते है। अमृत भी नूर की ये हिम्मत को देखने कर हैरान हो जाती है।
नूर का स्कूल में पहले दिन
नूर की इस बहादुरी को देखकर प्रिंसिपल इसे एडमिशन दे देते है और नूर बहुत खुश होती है। जिसके बाद, नूर निर्वय के पैर छूती है और कहती है उसके मां – बाबा का सपना था और इसलिए वो आज यहां है। निर्वय इस हक से नूर को पैर छूने देता है। जिसके बाद नूर क्लास में चली जाती है और अमृत के साथ निर्वय घर। इस बीच ही स्कूल के बच्चे नवजोत को धमकी देते है कि फ़टाके उसने रखे थे ये बात किसी को बताने के लिए नहीं। नूर ऐसा करने से मना करती है और कहती है, उसे धमकी मत दो। नूर के लुक और एजुकेशन को लेकर सब उसका मजाक उड़ाते है और तभी टीचर वहां आते है और नूर को क्या – क्या आता है बताने के लिए कहते है लेकिन नूर को जो भी बताती है वो गलत बताती है जिसकी वजह से उसे सजा दी जाती है उठक – बैठक की।
नूर हुई कैद
घर में पापा जी निर्वय और नूर को लेकर खुश होते है। वही बीजी को लेकर लाली बुआ अमृत से कहती है ये पहले ही तेरी जगह नूर को देना चाहती है। लेकिन मेरे पास एक प्लान है। बाद में मिलने के लिए लाली बुआ अमृत को कहती है। सजा खत्म होने के बाद नूर को पानी पीना होता है और उसके पास होता नहीं है। जिसके लिए उसे टेरेस पर जाने के लिए कहते है और नूर चली भी जाती है। पानी के टंकी में पानी नहीं होता है और कुछ बच्चे नूर को वहां धक्का दे देते है। निर्वय परेशान रहता है क्योंकि नूर घर नहीं आई हुई होती है। वही लाली बुआ अमृत को रिपोर्ट्स देती है और रिपोर्ट देखकर अमृत नूर के साथ इतना बुरा करने के लिए मना कर देती है। नूर को इसकी दोस्त नवजोत बाहर निकालती है और नवजोत उसकी दोस्त बन जाती है। नवजोत बताती है किस तरह यहां के बच्चे उसे परेशान करते है। लाली बुआ अमृत को लेकर कहते है इस घर के लोग सीधी बात नहीं समझते है। लेकिन अब उसे ही कुछ करना होगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नूर की मुंह दिखाई को लेकर बीजी का गुस्सा फूट जाता है। वह दूसरी तरफ, अमृत अपनी जगह नूर को लेने के लिए कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

