झल्ली 12th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अमृत नूर का एडमिशन ना होने के लिए उसके साथ एक चाल चलने की कोशिश करती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत अमृत से होती है। जहां अमृत और निर्वय में चैलेंज लगता है कि, नूर एग्जाम में फेल होगी तो वो स्कूल नहीं जाएगी। जिसके बाद नूर को स्कूल के लिए तैयार किया जाता है और घर के सभी लोग उसे आशीर्वाद देते है नूर का पहला दिन बहुत अच्छा जाए। ऐसे, में नूर को कई सारी बचपन की यादें भी याद आती है। वही बीजी को चिंता होती है कि निर्वय ने नूर के साथ उसे स्कूल चलने के लिए नहीं कहा ?
अमृत की चाल
अमृत कहती है बिजी को थोड़े टाइम वेट करने को। नूर बाहर आती है और निर्वय को देखती है और कहती है अमृत के बिना वो नहीं जाएगी कही। निर्वय नूर को समझाने की कोशिश करता है लेकिन, नूर समझती नहीं है। अमृत को बाहर नूर बुलाती है और अमृत उसके साथ चली जाती है। स्कूल जाते ही, निर्वय नूर को समझाता है अच्छे से बात करने के लिए। कोई भी मजाक मस्ती नहीं करने के लिए। निर्वय काम से फोन करता है तब तक अमृत नूर के ड्रेस पर जूस गिरा देती है और उसे वॉशरूम में लेकर जाती है। जहां नूर को अचानक चक्कर आने लग जाते है और नूर हंसना शुरू कर देती है। अमृत याद करती है और नूर से मन में ही माफी मांगती है कि किस तरह वॉशरूम में जाने से पहले उसने वॉश रूम में लाफ़िंग गैस डाल दी होती है। जिसका असर 10 मिनिट तक रहता है।
नूर के एडमिशन
नूर प्रिंसिपल और निर्वय के सामने हंसना शुरू कर देती है और प्रिंसिपल उसे बिहेव करने के लिए कहते है। लेकिन नूर सुनती नहीं है और इस कारण ही उसका एडमिशन कैंसिल हो जाता है। बाहर आते ही स्कूल के बच्चे स्टूडेंट को परेशान करने के लिए, फ़टाका रूम में फोड़ देते है। जिसे उसकी जान खतरे में आ जाती है और बाहर आते ही निर्वय ये देखता है और उस बच्ची को बचाने की कोशिश करता है और फायर अलार्म बजाता है। निर्वय के पैर में चोट लग जाती है और उस बच्ची को नूर बचने की कोशिश करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, स्कूल के बच्चे को बचाने के लिए नूर अपने जान की बाजी लगा देती है। जिसके बाद अमृत को नूर की चिंता होने लग जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

