30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

झल्ली 11th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: अमृत की जिद्द से निर्वय हुआ परेशान, क्या नूर होगी एग्जाम में पास ?

झल्ली 11th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां नूर को इलाका बिजी चाल चल जाती है। जिसके बाद अमृत और चाची जी में होती है बहस।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत अमृत से होती है। जहां नूर उसे कहती है वो कभी भी स्कूल नहीं जाना चाहती है और इस बात के लिए अमृत तैयार हो जाती है। वही अमृत नूर को डांस करने के लिए कहती है। जिसे, नूर डांस तो करती है लेकिन सही तरह से नहीं करती है। अमृत कहती है उसे अच्छे मूव्स के साथ करना है। अमृत सोचती है कि किसी भी तरह नूर बस निर्वय का दिल जीत ले। वही दूसरी तरफ बीजी अपनी चाल चल जाती है। जहां वो चाची की बहस माहौले वालीयों से करवा देती है और इस झगड़े के बीच चाची के पर्स से वो दोनों चिट ले लेती है और बीजी को लाकर दे देती है।

अमृत और चाची जी की बहस

अमृत फोन पर निर्वय से कहती है उसे कुछ बात करनी है, नूर को लेकर तब तक वहां चाची जी आ जाती है के नूर को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। जहां अमृत को चाची जी पहले की बात याद दिलाती है क्या हुई थी नूर की हालत ? वही अमृत अपने पैसे का रुतबा दिखाती हैं और कहती है वो पैसे से हर खुशी दे सकती है नूर को। चाची जी को पता चल जाता है ये सब अमृत ने ही किया हुआ है। अमृत और निर्वय दोनों नूर को लेकर बात करते है। जहां, नूर दोनों की बात को सुनती है और निर्वय कहता है नूर को पढ़ाई किसी भी हालत में करनी होगी।

निर्वय और अमृत की बहस

नूर ये बात सुनकर रो रही होती है। जहां नूर को निर्वय देखता है और नूर उसे बताती है कि जभी वो पढ़ने जाती है, शब्द भागने लग जाते है। निर्वय उसकी मदद करता है पढ़ने में और नूर सिख जाती है। अगले दिन, अमृत सोच में रहती है। जहां वो निर्वय से टक्करा जाती है और निर्वय अमृत को चिल्लाता है कि, नूर के स्कूल जाने में लेट हो रहा है और वो नाटक कर रही है ? नूर को लेकर अमृत निर्वय पर गुस्सा करती है। जिसके बाद निर्वय को वो नूर के करीब जाने के लिए कहती है। लेकिन इस चीज के लिए निर्वय मना कर देता है। वही दूसरी तरफ, अमृत कहती है स्कूल एडमिशन में अगर नूर ने एंट्रेंस नहीं किया सही से तो, निर्वय एडमिशन की जिद्द छोड़ देगा और दोनों के बीच इस बात को लेकर भी बहस हो जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नूर को लेकर निर्वय और अमृत जाते है। जहां निर्वय सारी बात उसे समझाता है। जिसके बाद अचानक से ही नूर हंसना शुरू कर देती है और अमृत डर जाती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें