झल्ली 10th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
दंगल टीवी के सीरियल झल्ली की कहानी इन दिनों बेहद ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अमृत ने दे दिया है नूर को धोखा।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत अमृत और नूर से होती है। जहाँ नूर के लिए उसकी माँ अमृत को पेपर पर साइन करने को कहती है। जिसके लिए कोई भी अमृत के घर से तैयार नहीं होता है। वही अमृत और सबका प्लान होता है कि, बच्चा होने के बाद नूर से घर से जाने के लिए कह दिया जाएगा। नूर अपनी चाची को ऐसा करने से मना करती है लेकिन सब वहां से चले जाते है।
अमृत ने किया साइन
अमृत इस चीज को लेकर घर पर बात करती है। जहाँ लाली बूआ और बीीजी का गुस्सा फूट जाता है। बीजी कहती है, नूर को सिर्फ अमृत समझ सकती है। वही, अमृत अपना प्लान बताती है। वही नूर अमृत से कहती है वो नहीं रह सकती है अपने दोस्त के बिना। जिसके लिए दोनों ही मंदिर आते है और चाची जी अभी भी नूर को समझाती है। लेकिन नूर सुनती नहीं है। चाची जी को नूर का भाई कहता है अब नूर भी अमीर हो गई है। चाची जी उसे थप्पड़ मार देती है और कहती है बहन के लिए उसे अच्छा सोचना चाहिए।
नूर लौटी अपने घर ?
मंदिर में नूर की चाची से अमृत बात करती है और उस पेपर पर साइन कर देती है। बीजी ये सब देख रही होती है। वही, दूसरी तरफ नूर अमृत के साथ उसके घर चली जाती है। जिसके बाद बीजी को समझ नही आता है, किस तरह अमृत करेगी ये सब चीज।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
नूर अमृत से कहती है उसे स्कूल नहीं जाना है। जिसके लिए अमृत भी उसका साथ देती है। लेकिन, निर्व्या बात नहीं सुनता है और वो लेकर जाता है नूर को स्कूल में। दूसरी तरफ बीजी अमृत से कहती है क्या निर्व्या ने उसे चलने के लिए नहीं कहा है ??
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

