30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Dhaakad Beera 7th November 2025 Written Update: Banveer ne bigada Smarat ka plan, Juhi hui kidnap

Dhaakad Beera 7th November 2025 Written Update On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां सम्राट को किशमिश हिंट देती है किसी भी तरह उसे गोपी को बचाना है।

क्या होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत किशमिश से होती है। जहां किशमिश दुष्यंत को कहती है, ये जंजीर में बांध कर रखना कायरों का काम है। ये सब करके वो सच को नहीं छिपा सकता है। ऐसे में दुष्यंत किशमिश की बातों पर हंसता है और कहता है, ना उसने पहले कुछ किया था और ना अब वो कर पाएगी।

बनवीर और करिश्मा की लड़ाई

बनवीर करिश्मा पर चाकू से हमला करता है। जिसके बदले में बनवीर को करिश्मा पैरों पर चाकू मारती है और कहती अगली बार इसने कुछ ऐसा किया तो उसके लिए सही नहीं होने वाला है। चंपा वहां आती है और करिश्मा को बुरा भला कहती है जिसके बाद वो कहती है बनवीर सही नहीं है तो करिश्मा भी कोई दूध की धुली हुई नहीं है। किशमिश को गिरजा ताने मारती है कि जब से वो यहां आई है सिर्फ घर में कलेश हो रहा है और कुछ नहीं। किशमिश गिरजा के सामने दुष्यंत को राक्षस कहती है और गिरजा को उस पर गुस्सा आता है। जहां वो जान से मारने की कोशिश करती है। लेकिन किशमिश अपने आप को बचा लेती है। गोपी को होश आने लग जाता है ओर जूही उसे कहती है उसे सिर्फ आराम की जरूरत है और कुछ नहीं। बनवीर चंपा के साथ वहां आता है और पर्दे के पीछे कौन है ? पूछता है। जूही बनवीर के चोट को ठीक करती है और कहती है लड़की है । बीमारी है इसलिए वो यहां आई है।

किशमिश और दुष्यंत की बहस

बनवीर ये बात सरपंच को बताता है कि क्लीनिक में कोई नहीं है। सिर्फ एक लड़की है। सरपंच ये बात अपने भाई और गिरजा को बताता है और कहता है कोई तो है वहां। किशमिश दुष्यंत को चैलेंज देती है। जहां वो बराबरी की लड़ाई करने को कहती है और दुष्यंत से खोलता है। जंजीर से किशमिश दुष्यंत को बांध देती है और वो बाहर जाती है। लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वो गोपी के कमरे में जाती है। जिसे वो चाभी ले सके। लेकिन, दुष्यंत वहां उसे इंजेक्शन मार देता है और वो बेहोश हो जाती है। गोपी सम्राट को भवन के अंदर चिप है इस बात की जानकारी देती है। वही किशमिश को होश आता है। जहां बनवीर ये बात दुष्यंत को बताता है। ऐसे में, बनवीर को ये काम दिया जाता है कि वो चिप लियर जल्दी आए। सम्राट को किशमिश बताती है कि कोई उसपर नजर रखा हुआ है। उसे जल्दी जाना होगा। किशमिश अपने बीरा के लिए प्रार्थना करती है और कहती है सच जो भी वो सामने आ जाए।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, सम्राट सरपंच के आदमी को मारता है। जहां उसे अंदाजा नहीं होता है कि वो बनवीर है। दूसरी तरफ किशमिश बुआ दादी और दुष्यंत से माफी मांगती है। ओर कहती है वो जैसा बोलेगी वैसा ही करेगी। गिरिजा उसे एक नशे की दवाई देती है। जिसे को किशमिश को अपने वश में कर सकता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें