25 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

“फिल्म बॉर्डर 2 ट्रेलर: सनी देओल के साथ फिर लौटेगा देशभक्ति का जुनून”

करीब 28 साल बाद भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ वापस आ रहा है। गणतंत्र दिवस के ठीक पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का समंदर है जिन्होंने 1997 में पहली ‘बॉर्डर’ देखी थी।

फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उन वीरतापूर्ण घटनाओं पर आधारित है जिन्हें शायद ही पहले कभी बड़े पर्दे पर इतने भव्य रूप में दिखाया गया हो। ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल की उस भारी-भरकम आवाज से होती है, जो सीधा दिल पर दस्तक देती है। इस बार फिल्म में सिर्फ थल सेना ही नहीं, बल्कि भारतीय नौसेना (Navy) और वायु सेना (Air Force) के पराक्रम को भी एक साथ पिरोया गया है।

फिल्म में सितारों की एक लंबी फौज है, जो ट्रेलर में अपनी छाप छोड़ते नजर आते हैं। सनी देओल एक बार फिर बटालियन लीडर के रूप में सनी पाजी का वही पुराना रौब नजर आ रहा है। उनकी दहाड़ और संवाद अदायगी आज भी उतनी ही प्रभावशाली है।

वरुण धवन इस बार एक गंभीर सैनिक (मेजर होशियार सिंह दहिया) के किरदार में हैं। ट्रेलर में उनकी मेहनत साफ दिखती है, खासकर उनका यह डायलॉग— “जीत कर आऊंगा या याद बन कर, पर आऊंगा जरूर।”

वायु सेना अधिकारी के रूप में दिलजीत दोसांझ का अंदाज काफी प्रभावशाली है। आसमान में पाकिस्तानी जेट्स के साथ उनके डॉगफाइट सीन ट्रेलर की जान हैं। अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं, जो समुद्र के रास्ते होने वाले हमले को नाकाम करने का जिम्मा संभालते हैं।

फिल्म के डायलॉग्स ‘सीटी-मार’ हैं। सनी देओल का वह डायलॉग— “तुम्हारे पाकिस्तान में उतने लोग नहीं हैं, जितने हमारे यहाँ ईद पे बकरे काटे जाते हैं”— सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गया है। पहली फिल्म के मुकाबले तकनीकी रूप से यह फिल्म काफी एडवांस दिख रही है। धमाके, टैंक फाइट्स और फाइटर जेट्स के सीन दर्शकों को एक असली युद्ध का अहसास कराते हैं।

ट्रेलर के बैकग्राउंड में ‘संदेशे आते हैं’ की धुन को नए अंदाज में पिरोया गया है, जो आपको पुरानी फिल्म की यादों में ले जाती है और आँखों में नमी पैदा कर देती है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर को देखकर लगता है कि मेकर्स ने पुरानी ‘बॉर्डर’ की विरासत को पूरी तरह सम्मान दिया है। यह फिल्म सिर्फ जंग के बारे में नहीं है, बल्कि एक सैनिक के अपने परिवार से किए गए वादों और देश के प्रति उसकी कुर्बानी की दास्तां है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें