बिंदी 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब लतिका करवाने वाली है पूनम का किडनैप।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिंदी से होती है। जहां बिनीता को माही का प्लान B जानना होता है कि आखिरकार प्लान है क्या ? लतिका को पूनम और बिनीता दोनों पर गुस्सा आता है कि किस तरह से उसका प्लान उन्होंने फेल कर दिया है।
बिनीता हुई इमोशनल
बिनीता माही को शराब पिलाना चाहती है लेकिन, माही का ध्यान लतिका पर जाता है क्योंकि लतिका चोट लगने का नाटक करती है। लतिका को माही कमरे में लेकर जाना चाहता है तब तक बिनीता वहां ओर माही और अपना गाना गाती है। जिसे सुनकर माही काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है और ये गाना सुनकर माही को बिंदी और अपने बचपन की याद आ जाती है। बिनीता की तारीफ हर कोई करता है। क्योंकि मथुरा से आई छोटी लड़की ने इतना सब कुछ किया हुआ है। माही को बिनीता शराब पीने के लिए देती है। जहां, माही ग्लास नहीं बल्कि, बॉटल से पिता है।
माही और बिनीता की नजदीकियां
बिनीता की तारीफ होता देख पूनम भी सभी से दोस्ती करना चाहती है। जहां वो अपने आपको फैशन डिजाइनर कहती है लेकिन उसे देखकर लोग उसका मजाक बनाते है। पूनम को इस बात का बुरा लगता है। माही बिनीता को कहता है उसे भेजा किसने है ? क्यों वो प्लान B जानना चाहती है ? बिनीता को माही सबके सामने लेकर आता है और अपना नया प्रोजेक्ट दिखाता है क्योंकि ये आज का वही दिन था जिस दिन बचपन में बिंदी और माही की दोस्ती टूट गई हुई थी। ऐसे में बिनीता ये सब देखती है और उसे बहुत ही ज्यादा अजीब लगता है और प्लान B के लिए वो समझ जाती है क्या उसका ये प्लान था ? माही उसे कहता है बिंदी क्रिएशन ये नाम उसके बचपन के दोस्त का है। क्योंकि अचानक पता नहीं वो कहां चली गई ? हर जगह से ढूंढा जा रहा है। लेकिन वो मिली नहीं ? लतिका पूनम को शराब पिला देती है और माही को लेकर वो सोचती है उसे आज तक बिंदी से लगाव है ? पूनम वॉशरूम में जाती है और सोचने लग जाती है उसने क्या कर दिया है ये ? जब तक उसे कहा जाता कुछ लोग उसे किडनैप कर लेते है। वही वहां बिनीता भी आती है लेकिन उसकी नजर पूनम पर नहीं जाती है। पूनम को ले जाते वक्त पूनम अपना चप्पल है छोड़ देती हैं। बिनीता को ये देखकर ऐसा लगता है पूनम ठीक तो होगी ना ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, माही प्रेस कांफ्रेंस में बैठती है। जहां उसके कंपनी को लेकर बिनीता पूछती है उनकी कंपनी से लड़कियां गायन कैसे हो गई है ? ये सवाल भी बिनीता पूछती है लेकिन अपना भेष बदलकर। पूनम के बारे में हर कोई जानना चाहता है अचानक वो गई कहां है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

