31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बिंदी 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: बिनीता बनी शो टॉपर, माही की परेशानी हुई दूर

बिंदी 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, बिनीता माही की मुश्किलों को करती है कम।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माही से होती है। जहां उसे पता चलता है कि, उसकी शो टॉपर ड्रेस हो चुकी है पूरी तरह से खराब।

बिनीता बनी शो टॉपर

माही सोचता है ये बात अब सबसे पहले इन्वेस्टर्स को बतानी होगी। जिसके बाद ही कुछ किया जा सकता है। लतिका माही को शांत करने की कोशिश करती है लेकिन तब बिनीता वहां शो टॉपर की ड्रेस पहनकर आ जाती है। जिसे देखकर सबकी नजरें बिनीता पर ही टिक जाती है। माही और सभी लोग हैरान हो जाते है और माही के दोस्त माही को इतना घूरने के लिए मना करते है।लेकिन बिनीता का जादू हर कोई देखकर जो जाता है हैरान।

माही और बिनीता की नजदीकियां

लतिका अपने रूम में आती है। जहां वो ड्रेस को देखती है और तभी वहां बिनीता आती है और कहती है कपड़े पर से नाम उसने ही चेंज किए हुए थे ? वो अब क्या करेगी ? माही को बताकर भी कोई फायदा नहीं होने वाला है। लतिका का गुस्सा बढ़ते ही रहता है लेकिन वो कुछ कर नहीं पाती है। माही को उसके दोस्त कहते है बिनीता का जादू उस पर चल गया है। लतिका अपने ड्रेस के लिया बुरा फिल करती है और माही को अपने काम के लिए कहती है कि, क्या वो डिजाइनर अपॉइंट के सकता है ? तब तक बिनीता नए ड्रेस में आती है और सबकी नजरें वही टिक जाती है। बिनीता को लतिका को देखकर याद आते रहता है किस तरह से लाड़ली ने उसे परेशान किया हुआ है बचपन में।

बिनीता का प्लान

माही अपने दोस्त के साथ मिलकर दिल्ली का प्लान करता है बार – बार बिनीता जानने की कोशिश करती है लेकिन, माही के प्लान के बारे में उसे कुछ पता नहीं चलता है। पूनम बिनीता की तारीफ करती है और माही से बचकर रहने के लिए कहती है। बिनीता का प्लान होता है शायद शराब पी ले वो तो, माही कुछ सच कह सकें ? लेकिन बिनीता शराब नहीं पीती है और माही का रात में काम होने के कारण वो भी शराब नहीं पिता है। जिसके बाद उसे समझ नहीं आता है कि, इस तरह से वो प्लान कामयाब करे ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिनीता और माही के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। जिसके बाद अब बिनीता से माही सवाल पूछने लग जाता है कि, उसे भेजा किसने है ? बिनीता को समझ नहीं आता है कि, माही ये क्या बोल रहा है ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें