बिंदी 7th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, लतिका अपने प्लान के लिए बिनीता से लेती है बदला।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां बिनीता को दिल्ली के प्लान का पता लगाना होता है और उसे समझ आ जाता है कि, उसके पास आज रात का ही टाइम है।
दामिनी ने बदला भेष
दामिनी भेष बदलकर बिनीता के ऑफिस आती है। जहां वो कहती है उसका फोन है किधर ? कब से वो ट्राय कर रही थी ? बिनीता अपने प्लान के लिए बताती है और कहती है कि, आज रात तक का ही उसके पास टाइम है। दामिनी बाहर आती है और बिनीता को कहती है उसे पता चला है कि वो चतुर्वेदी निवास गई थी। लेकिन इस बार भी उसने इमोशन पर कंट्रोल किया हुआ है। ऐसे में, बिनीता दामिनी से वादा करती है कि, दयानंद के दिए हुए चोट का बदला वो जरूर लेने वाली है और इस बात का बदला जल्द ही वो पूरा करने वाली है।
माही और बिनीता की नजदीकियां
बिनीता ऑफिस वैन में आ जाती है। जहां, सभी के साथ वो ट्रिप पर आती है और लतिका जाना चाहती है माही के साथ लेकिन माही ऐसा होने नहीं देता है। माही ऑफिस वैन में आ जाता है बिनीता के सतह। जहां पूनम भी बिनीता से कहती है, माही और उसके बीच पक्का कुछ चल रहा है। क्योंकि दोनों एक साथ रहते है। दोनों बहुत खुश होते है। माही बिनीता को टीस करता है और कहता है बिनीता जहां जाएगी माही भी वही आने वाला है। लतिका माही को फोन करती है और उसे पता चलता है कि वो वैन से आ रहा है। जहां अब पूरे रास्ते लतिका माही और बिनीता की तस्वीर को देखती है। क्योंकि, दिल्ली में बिनीता को जब ठंड लगती है तो, माही उसे जैकेट देता है और ये बात लतिका को पसंद नहीं आती है। होटल पहुंचते ही सब आराम करने जाते है और लतिका माही से गले मिलती है और माही बिनीता से कहता है कल के लिए वो पूरी तरह से उस पर डिपेंड है।
बिनीता का सदमा
बिनीता को रात में अपनी मां – पापा की मृत्यु याद आती रहती है जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब हो जाती है और देर रात बिनीता को बचाने के लिए पूनम माही की बुलाती है। माही बिनीता को शांत करवाता है और उसे कहता है, शायद बचपन की कोई चोट है। दोनों साथ रहेंगे तो, संभालेंगे। इस बीच ही बिनीता माही को लेकर सोचने लग जाती है। अगली सुबह शो शुरू हो जाता है और इस बीच ही बिनीता को फोन आता है कि, शो टॉपर की तबियत खराब हो गई है। लतिका को अपनी चाल याद आती है कि, किस तरह माही का नाम लेकर उसने शो टॉपर को आने से मना किया था। वही माही के दोस्त को पता चलता है शो टॉपर की आउटफिट भी खराब हो गई है और ये बात माही को पता चलते ही, माही परेशान हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, माही के प्लान का पता लगाने के लिए बिनीता अब फैशन शो में भी हिस्सा लेती है। जहां उसे अपनी मौसी की कही बात याद आती रहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

