बिंदी 6th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अब बिनीता को पूनम की चिंता होती है और सौरभ करता है उनकी मदद।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माही से होती है। जहां माही के करीब लतिका का जाने की कोशिश करती है। वही इस बीच ही माही से लतिका कहती है वो कब से इतना शर्मा ने लगा हुआ है ?
सौरभ ने की मदद
सौरभ लतिका और बिनीता से बात करने के लिए ऑफिस आता है। जहां लतिका सौरभ को देखकर इमोशनल हो जाती है और सौरभ उसे माफी मांगता है कि जो भी हुआ है सब खराब हो गया है। सौरभ को बिनीता माफी मांगने के लिए मना करती है और बदले में कहती है उसे कि क्या वो मदद करेगा ? कम समय में बिनीता को सौरभ कपड़े सिलकर दे देता है। जिसके बाद माही पर लतिका गलती से ज्यूस गिरा देती है और माही को वो कपड़े चेंज करने के लिए कहती है। दोनों के बीच बिनीता आती है और बिनीता बाहर माही को लेकर जाती है। जिसे वो अपना फैशन दिखाती है और पूनम की जमकर तारीफ की जाती है कि कितने सुंदर तरीके से उसने ये सब बनाया हुआ है।
बिनीता की परेशानी
बिनीता और पूनम माही दिल्ली आने के लिए कहता है लेकिन बिनीता को अपना मकसद याद आता है और वो पूनम को आने से मना करती हैं। लतिका वहां आकर कहती है उसके डिजाइन सिलेक्ट हो चुके है अब क्या फायदा है ? माही फिर भी पूनम को आने के लिए कहता है लेकिन बिनीता नहीं मानती है। घर जाकर बिनीता को अपनी मां की याद आती है कि, सौरभ संस्कार की बात करता है और ये संस्कार किसी और के नहीं बल्कि सौरभ के है। दूसरी तरफ पुनम को। मनाने के लिए बिनीता खाना लेकर आती है लेकिन पूनम खाती नहीं है।।जिसके बाद बिनीता कहती है ठीक है और वो चलेगी। लेकिन, उसे वहां बिनीता की बात मानी होगी। पूनम इस चीज के लिए तैयार हो जाती है। ऑफिस में सभी अपना काम करते है और माही से उसे अपना कपड़ा सिलेक्ट करने को कहा जाता है और ये जिम्मेदारी वो बिनीता को देता है। बिनीता माही का मजाक बनाती है लेकिन इस दौरान ही दोनो के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है और अपने प्लान B को लेकर माही अपने दोस्त को सब कुछ तैयार करने को कहता है। बिनीता को पता चलता है सिर्फ आज रात का ही टाइम है उसके पास। लतिका इस बीच ही अपनी चाल चल देती है।। पूनम के डिजाइन किए हुआ कपड़े पर केरोसिन डाल देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, माही के प्लान का पता लगाने के लिए बिनीता अब फैशन शो में भी हिस्सा लेती है। जहां उसे अपनी मौसी की कही बात याद आती रहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

