26 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

बिंदी 3rd दिसंबर  2025 रिटेन अपडेट: अविराज की नई चाल, सुधा ने मिलाया भैया जी से हाथ

बिंदी 3rd दिसंबर  2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज बिंदी को लेकर और भी ज्यादा प्रोटेक्टिव हो रहा है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिंदी से होती है। जहां बिंदी को लेकर अविराज प्रोटेक्टिव हो रहा होता है और सौरभ और बिंदी को साथ देने की बात करता है।

अविराज हुआ इमोशनल

अविराज बिंदी को कहता है उसकी मां ने उसे बहुत अच्छे संस्कार दिए है। जिसकी वजह से वो आज यहां है लेकिन मां के लिए आज बिंदी की जान भी दांव लगेगी और ये सच बिंदी को पता चलना चाहिए और बिंदी को साथ देना चाहिए। बिंदी अविराज के लिए मान जाती है और उसका साथ देने की बात करती है। वही दूसरी तरफ सुधा अपने बच्चों के साथ अंदर घर में आती है भैया जी के जहां वो नौकरों और घर के आलिशान को देखकर उसका मन पिघल जाता है। वही सुधा घर के नौकरों को ज्यूस लाने के लिए कहती है लेकिन, तब तक कंचन उस पर हमला कर देती है और इस हमले पर भैया जी के आदमी कंचन को शांत करवाते हैं और उसे बच्चे को बांध देते है। काजल को सपना आता है कि, काजल से मिलने अविराज आया हुआ होता है और काजल से अविराज बिंदी के बारे में पूछता है कि उसे बताया क्यों नहीं ? काजल कहती है बता भी देती तो क्या हो जाता? तलाक के पेपर उसने भेज दिए है और भैया जी ना जाने किस तरह की बातें करते है। अविराज वादा करता है उसकी बातों में सच्चाई है तो वो देगा काजल का साथ। जिसके बाद काजल अविराज को पुकारती है लेकिन कोई उसे कही नजर नहीं आता है।

अविराज का नया प्लान

सुधा को भैया जी वाले कमरे में बंद कर दिया जाता है। जहां भैया जी उसे अपनी अर्थी सजाने के लिए कहते है। लेकिन, सुधा उनसे माफी मांगती है और कहती है काजल और उसकी दुश्मन एक ही है। तो, उसे ऐसा कुछ करना जरूर चाहिए। जिसे काजल की मौत हो जाए और वो मर जाए। सुधा और भैया जी काजल और अविराज के लिए नया प्लान बनाते है। जिसके बाद अविराज सबके सामने भैया जी को कहता है काजल ने उसे उसकी बेटी के बारे में बताया था और अभी वो यही काजल के भैया जी के पास है। ऐसे में सौरभ को समझ नहीं आता है कि ये अविराज कर क्या रहा है ? अविराज थोड़े ही देर में भैया जी को अपनी औलाद का झूठा नाटक बताता है कि ये सब काजल की चाल है और कुछ नहीं।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिंदी शुभम और लाड़ली दोनों के लिए प्रार्थना करती है। जहां उसे कृष जी का आशीर्वाद मिल जाता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें