31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बिंदी 31st दिसंबर  2025 रिटेन अपडेट: बिनीता और माही की नजदीकियां, क्या जा पाएगी बिंदी दिल्ली

बिंदी 31st दिसंबर  2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिनीता अब माही के साथ जाना चाहती है दिल्ली।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माही से होती है। जहां, माही शराब के नशे में बिंदी को याद करता है और कहता है वो भी मेरे से नफरत करती थी। गुस्से में माही शराब की बॉटल तोड़ देता है जो बिनीता के हाथ में चुभ जाता है।

माही की जान पर आया खतरा

माही को अगली सुबह ये सब याद आता है और अपने दोस्त से पूछता है कि, उसने क्या – क्या किया हुआ है ? माही के दोस्त को भी इस बात का अंदाजा नहीं होता है और बिनीता अपने हाथ पर दवा लगाती है। जिसके बाद वो याद करती है माही को और तब तक रूम रेंटर वहां आती है और बिनीता की नजर उतारती है। जिसे देखकर बिनीता को काजल की याद आ जाती है। बिनीता अपना पहला एडवांस पेमेंट रूम रेंटर को देती है और सभी लोग खुश होते है कि, बिनीता का पहला पेमेंट आ गया हुआ है। तैयार हो कर बिनीता अपने काम के लिए निकलती है और माही उसे मिलने बाहर आ जाता है।

माही की परेशानी

माही बिनीता से माफी मांगता है और बिनीता उसे यहां से जाने के लिए कहती है क्योंकि, यहां अगर किसी ने देख लिया तो सही नहीं होगा। बिनीता को माही कहता है उसने कार नहीं लाया है उसे अब रिक्शा से जाना होगा। दोनों रिक्शा में बैठते है और माही बिनीता से कल के लिए माफी मांगता है और कहता है कि, उसने जो भी किया उसे पता है वो सही नहीं था। ऐसे में, बिनीता से माही उसके मूवी के बारे में पूछता है और कहता है उसे मूवी कौन सी पसंद है ? बिनीता काम को बीच में लेकर आ जाती है और कहती है, काम करना सबसे ज्यादा जरूरी है। जिसके बाद माही चाय के लिए पूछता है और वापस से उसे माफी मांगता है क्योंकि, बिनीता ने उसे बचपन के बारे में पूछ लिया होता है और माही को बिंदी की याद आ जाती है। माही ऑफिस में अपना काम करता है और लड़कियों को माही के साथ देखकर सही नहीं लगता है बिनीता को। जहां माही उसे काम देता है और तब तक बिनीता देखती है कोई शख्स ने अपना पर्स गिरा दिया हुआ है। बिनीता उसे शख्स को पर्स देती है और बदले में वो बिनीता को चिप देती है। बिनीता घर जाकर उस चिप को देखती है। लेकिन, तब तक रेनेंटर खाने के लिए बुलाती है और वो पार्सल देने आती है। जिसमें बिनीता को केस में मदद करने वाले समान होते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिनीता को माही के साथ दिल्ली जाना होता है। जहां, माही को कलेक्शन कुछ पसंद नहीं आते है और बिनीता सोचने लग जाती है ऐसा होगा तो उसका प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा। बिनीता कॉफी देने के लिए माही जाती है और उसके हाथ जल जाते हैं। जहां, अब माही उसे दूर जाने के लिए मना कर देता है अगर उसने ऐसा किया तो सही नहीं होगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें