बिंदी 2nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज अपनी की जान बचाने की कोशिश करता है। वही सौरभ को हो रहा है अविराज पर शक
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अविराज से होती है। जहां वो बिंदी के साथ पुलिस स्टेशन जाता है सच बताने के लिए। वही दूसरी तरफ सौरभ को आ रहा होता है गुस्सा।
अविराज हुआ इमोशनल
बिंदी और अविराज दोनों ही पुलिस स्टेशन आते है पुलिस को सच बताने के लिए। लेकिन जब तक वो अंदर जाते तब तक सौरभ बाहर आता है और अविराज को बिंदी के साथ देखकर उसका गुस्सा अविराज पर फूट जाता है। वही दूसरी तरफ अविराज अपनी बात सौरभ को बताने की कोशिश करता है। लेकिन लगातार भैया जी उसे पीटते है। वही, भैया जी माही की बात मान लेते है और सुधा सभी को घर आने के लिए कहते है। भैया जी इस प्लान में बिंदी को भी शामिल करना चाहते हैं। हालांकि उनका ये प्लान कामयाब नहीं होता है। सौरभ अविराज से कहता है उनके बीवी बच्चे क्या कर रहे है भैया जी के पास ? अविराज कहता है इस सब के बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है। वो लोग बिंदी को भी लेकर जाना चाहते थे लेकिन सुधा और बच्चों ने इसे बोझ समझकर इसे यही छोड़ दिया।
अविराज देगा भैया जी का साथ ?
अविराज की हरकतों से सौरभ वाकिफ होता है और दोनों में जमकर मार पीट होती है। इस बीच बिंदी दोनों के झगड़े को छुड़वाने जाती है लेकिन अचानक से बिंदी को ही चोट लग जाता है। जिसके बाद अविराज और सौरभ दोनों ही परेशान हो जाते है। काजल को लगने लगता है कि उसकी बेटी की जान खतरे में है। वही दूसरी तरफ, बिंदी कहती है वो चिप उसके पास है। जहां दिख रहा है है साफ की ये सब भैया जी ने किया हुआ है। सौरभ बिंदी को उसे दूर रहने के लिए कहता है और अविराज कहता है यही सबूत लेकर दोनों आए है। लेकिन अभी ये सब अब भी कर सकते है। क्योंकि अगर अब हुआ ये तो, भाभी की जान खतरे में आ जाएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अविराज सौरभ से कहता है बिंदी को भैया जी के पास भेज देते है। जिसके बाद बिंदी और सौरभ को फैसला करने के लिए कहा जाता है। क्योंकि, यही एक रास्ता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

