बिंदी 29th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज अब काजल को सही साबित करने की पूरी कोशिश करता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरूआत भैया जी से होती है। जहां भैया जी अविराज से सारा सच कहने के लिए कहते है लेकिन इस बार अविराज सोच लेता है कि वो इस बार वो सच नहीं बताएगा।
अविराज हुआ इमोशनल
अविराज से भैया जी पूछते है कि काजल और अविराज दोनों किस तरह उस फॉर्महाउस में पहुंचे है ? और दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ है जिसकी वजह से काजल को इतना विश्वास हुआ कि उसने भैया जी की बेइज्जती की है। अविराज कहता है, दोनों के बीच उस रात कुछ नहीं हुआ था सिवाय झगड़े के। जहां कही ना कही भैया जी को अविराज पर शक जाता है। काजल जेल में बिंदी को याद करती है और बिंदी वहां आ जाती है। जिसके बाद काजल अपने भाई से माफी मांगती है और कहती है, उसने सब कुछ खराब कर दिया है। सौरभ ऐसा कहने से मना करता है।
बिंदी के सामने आया सच
अविराज के आदमियों को भैया जी काजल पर नजर रखने को कहते है।लेकिन अविराज मना करता है और कहता है, काजल अब जेल चली गई है ये सब की क्या जरूरत है ? अविराज के आदमियों को भैया जी अविराज का ख्याल रखने को कहते है। वही काजल बिंदी को बातें समझाती है कि, भैया जो कहेंगे वही उसे करना है। क्योंकि अब काजल को पता नहीं है कि वो कब निकलेगी इस जेल से ? अविराज बिंदी के खातिर नया फैसला लेता है और चिप का सच बताने को कहता है।
सुधा का फूटा गुस्सा
सुधा काजल को लेकर कहती है दोनों मां बेटी ने उसे परेशान कर दिया है। जिसकी वजह से अब ये घर उसे छोड़ना पड़ रहा है। बिंदी को लाड़ली और सुधा के लिए बुरा लगता है। वही अविराज की बात बिंदी को याद आती है और वो अपने बैग से चिप निकालती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिंदी को शुभम फोन लाकर देता है। जिसके बाद, बिंदी अविराज का वीडियो देख लेता है। वही अविराज भी आता है काजल का सच बताने बिंदी और देख लेता है कि, नबिंदी को सच पता चल गया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

