बिंदी 29th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिनीता भैया जी के प्लान को करती है फेल।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां बिनीता भैया जी के खिलाफ सारे पेपर को ढूंढ रही होती है। दामिनी और उसकी टीम को बिंदी बताती है कि, किस तरह से फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए भैया जी घर लेना चाहते है।
बिनीता की जान पर आया खतरा
बिनीता ये बात दामिनी और सभी को बताती है कि, कई लोगों के घर का उसने फर्जी डॉक्यूमेंट बनाया हुआ है। दामिनी कहती है प्रॉपर्टी के मामले में उसने पहले भी ऐसा किया हुआ ह लेकिन सबूत नहीं था। बिनीता की याद बार – बार माही को आती है किस तरह से हर बार बिनीता ने उसे बचाया हुआ है। ध्रुव पाठक को देविका पाठक चिल्लाती है और पता करने को कहती है ये माही है किधर ? बिनीता को उसके मामा की याद आती है और कहती है मां मेरी ऐसा काम नहीं कर सकती है क्योंकि उन्हें पता है मामा के पास एक ही घर ही है।
माही की सच्चाई
बिनीता को दामिनी वहां से निकलने को कहती है क्योंकि प्राइवेट रूम में ध्रुव आ रहा है। जल्दी – जल्दी में बिनीता वहां से निकलने की कोशिश करती है लेकिन अंधेरा होने के कारण वो वही बेहोश हो जाती है। दामिनी और उसकी टीम सभी लोग बिनीता को होश में लाने की कोशिश करते है। लेकिन बिनीता होश में नहीं आती है। माही बिनीता की यादों से कहता है कुछ अलग बात तो है उसमें ? बिनीता को दामिनी हिम्मत हारने से मना करती है लेकिन फिर उसे होश नहीं आता है। वही दूसरी तरफ, बिनीता को अपनी छोटी बिंदी याद आती है और वो उसे एक ही सवाल करता है क्या उसकी मां को इंसाफ नहीं मिलेगा ? बिनीता किसी भी तरह अपने आपको होश में लेकर आती है और ध्रुव तब तक गेट तक पहुंच गया होता है। दामिनी उसे गेट संभलकर खोलने को कहती है और देविका को गुस्सा आता रहता है। एक बूढ़े को वो घर से निकलवा नहीं पाया ? बिनीता फायर अलार्म में आग लगा देती है और चारों तरफ अफरा – तफरी मच जाती है। बिनीता कहती बाहर आकर पेपर को रद्द कर देती है और अचानक वही गिरने से बिनीता बेहोश हो जाती है। माही बिनीता को देखता है और उसे बाहर लेकर आता है। बिनीता को घर आकर उसकी रेटर बताती है कि, माही ने उसे होश में लाया था। दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही थी। बिनीता कहती है, दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है और अगर होगा भी तो सिर्फ दुश्मनी का। देविका पूछती है माही से कि, बिनीता उसे कहां मिली ? माही कहता है शायद बेहोश हो गई थी। आग की वजह से ये सब हुआ था।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिनीता की फिक्र करने से माही को बिनीता मना कर देती है। जहां माही शराब के नशे में धूत रहता है। वही दूसरी तरफ, बिनीता उसे घर चलने को कहती है लेकिन माही उसकी बात नहीं सुनता है। वही माही के शराब की बोतल के टुकड़े बिनीता को चुभ जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

