बिंदी 28th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अविराज काजल को लेकर सारा सच बताने की कोशिश करता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरूआत बिंदी से होती है। जहां अविराज उस चिप को देखता है और याद आने लग जाता है उसे कि इसी बैग में उसने ये चिप रखा हुआ था।
अविराज हुआ इमोशनल
अविराज सोचने लग जाता है कि किस तरह वो सारी बात सभी को बताएगा ? ऐसे में ही, काजल को जेल लेकर पुलिस आती है और भैया जी काजल का घमंड तोड़ना चाहते है। वो काजल से पूछते है कि, एक रात को लेकर क्या फैसला लिया है ? काजल उसके चेहरे पर थूक फेंक देती है। वही भैया जी काजल को उस वक्त कुछ नहीं कहते हैं। लेकिन पुलिस काजल को वहां से लेकर चली जाती है। सौरभ को फोन आता है कि बिंदी कही भी उसे नहीं मिल रही है और सौरभ समझ जाता है कि वो कहां गई होगी ? अविराज चिप के बारे में कुछ कहता है तब तक वहां सौरभ आ जाता है और बिंदी से उसे दूर रहने को कहता है। जिसके बाद अविराज को सौरभ थप्पड़ मार देता है। बिंदी अपने बैग में चिप रख लेती है और सौरभ से दूर रहने को कहती है। सौरभ जिस तरह से चिल्लाता है अविराज उसे रोकता है लेकिन सौरभ उसे बीच में आने से मना करता है।
बिंदी के सामने आया सच
अविराज का आदमी वहां आता है और कहता है भैया जी आ रहे है। जहां सौरभ भी ये बात सुनता है और अविराज बिंदी को ले जाने की बात करता है। सौरभ भैया जी से छिपता है और देखता है माही भैया जी का बेटा है। बिंदी आवाज देने की कोशिश करती है लेकिन सौरभ उसका मुंह बंद कर देता है।। माही चाचू से मिलता है और काजल के लिए भैया जी बताते है कि, जेल हो गई उसे वो जीत गए है। वही दूसरी तरफ सौरभ बिंदी को सच बताता है कि ये सभी लोग बहुत बुरे है और इसके ही कारण उसकी मां को जेल हुई है। अविराज की वजह से काजल को सबसे ज्यादा दुःख हुआ है। ऐसे में, बिंदी को सौरभ कसम देता है आज के बाद वो किसी से बात नहीं करेगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, काजल को लेकर बिंदी सारा सच अविराज को कह देती है और अविराज से कहती है काश वो उसके पापा ना होते।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

