बिंदी 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां बिनीता उस रूम में चली जाती है जो होता है माही का प्राइवेट रूम।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां वो अपनी मामा सौरभ को देखकर इमोशनल हो जाती है। माही घर बेचने की बात करता है लेकिन वो कहता है, कि, इस घर में उसकी बहन की यादें है इसलिए वो बेचेगा।
बिनीता हुई इमोशनल
सौरभ की बात सुनकर सुधा को गुस्सा आ जाता है और वो कहती है उसका मन कबसे है कि ये घर बिक जाए लेकिन सौरभ उसकी बात नहीं सुन रहा है। ये सब देखकर बिनीता इमोशनल हो जाती है। जहां वो काजल को लेकर बुरा भला कहती है और सौरभ उसे ऐसा कहने से मना करता है। बिनीता के सामने सौरभ कहता है ये घर सिर्फ और सिर्फ बिंदी का है और। किसी का भी नहीं है। सौरभ को अचानक खांसी आने लग जाती है और बिनीता उसे पानी देती है। जिसे देखकर वो अपने आंसू छिपाने की कोशिश करती है। दूसरी तरफ जाते – जाते भी माही यही कहता है कि, उसे सोचना चाहिए क्योंकि, इस घर का दाम कोई ज्यादा नहीं दे सकता है। बिनीता अपने मामा को देखती रहती है और सुधा उसे वहां से जाने के लिए कहती है। इस बीच ही बिनीता को अपनी छोटी बिंदी की याद आती है कि, किस तरह से उसे अपने मां – बाप का बदला लेना है। इस बदले के बाद बिनीता को अपना खोया सब कुछ याद आने लग जाता है।
माही की सच्चाई
माही कार में बैठा होता है और वो ड्राइवर का इंतजार करता है। जिसके बाद बिनीता ही कार ड्राइव करती है और माही को समझ नहीं आता है इतनी तेज गाड़ी वो क्यों चला रही है ? बिनीता उसे सिर्फ अपनी कार राइड एंजॉय करने के लिए कहती है। जिसके बाद ऑफिस आने तक माही की तबियत खराब हो जाती है। क्योंकि तेज गाड़ी से उसे चक्कर आ जाता है और ये बात माही का दोस्त बिनीता को बताता है। बिनीता उसकी मदद से माही को अंदर लेकर जाती है और इस बीच ही दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। बिनीता पानी लेती है तब तक माही को धक्का लग जाता है। जहां बिनीता उसे सॉरी कहती है और माही उसे फ्लर्ट करता है। इस दौरान बिनीता उसे कहती है इंसान के साथ – साथ वो अच्छा इंसान होता तो और अच्छी बात होती। किसी भाई को उसका घर बेचने के लिए कहना सही नहीं है। माही बताता है उस घर को बुलडोजर से जल्द तोड़ दिया जाने वाला है इसलिए वो लेना चाहता है क्योंकि इस घर से उसकी भी यादें है। बिनीता माही को अच्छा इंसान समझती है तब तक कुछ लड़कियां अंदर जाने के लिए बहस करती है और माही उसे लेकर अंदर आता है अपने प्राइवेट रूम में। ये देखकर बिनीता को समझ नहीं आता है कि इस रूम में है क्या ? गार्ड को बिनीता नींद वाली कॉफी देकर अंदर जाती है। जहां वो सारे फाइल को देखती है और तभी उसे वहां उसकी मां काजल की फाइल नजर आती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिनीता अपनी अगली चाल के लिए माही की जान को बचाती है। जहां कुछ गुंडे माही पर गोली चलाने की कोशिश करते है। वही दूसरी तरफ भैया जी को ये सब देखकर हो जाते है हैरान।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

