30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

बिंदी 24th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट: काजल को हुई ग़लतफहमी ? सौरभ के सच से डर गए भैया जी ?

बिंदी 24th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां काजल को लगता है एक बार फिर से अविराज ने उसे धोखा दिया है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

एपिसोड की शुरुआत शुरूआत बिंदी से होती है। जहां बिंदी अपने दोस्त के लिए प्रार्थना करती है ओर कहती है उसे जल्दी ठीक कर दीजिए। ऐसे में अविराज हो होश आ जाता है और जो शख्स उसे इंजेक्शन लगाने की कोशिश करता है। उसका हाथ अविराज पकड़ लेता है। वही दूसरी तरफ अविराज उसे धक्का देता है और वहां से जाने की कोशिश करता है। लेकिन अविराज को वहां के डॉक्टर आराम करने को कहते है।

काजल हुई परेशान

काजल से जेल में मिलने के लिए भैया जी आते है। वही वो अविराज के लिए झूठ कहते है कि, उसे होश आ गया है और उसने अपना मन बदल लिया है। ऐसे में अविराज को लेकर काजल सोचती है कि पहली बार उसकी आंखों में सच्चाई मुझे नजर आई थी। अविराज को बचाने के लिए और काजल की माफी के लिए भैया जी काजल को उसके सतह एक रात बिताने की बात करते है। वही अविराज सभी डॉक्टर को धक्का देकर वहां से जाने की कोशिश करता है और इस काम में वो सफल भी जो जाता है।

अविराज और काजल का होगा तलाक ?

भैया जी की बात सुनकर काजल उसे वहां से चले जाने के लिए कहती है। वही भैया जी उसे तलाक के पेपर देते हैनर कहते है अविराज ने दिया है। काजल इमोशनल हो जाती है क्योंकि उसे विश्वास था कि ऐसा नहीं होगा। सौरभ वहां आता है और भैया जी की वहां से जाने को कहता है। लेकिन सौरभ जाता नहीं है और ऐसे में, वो कहता है पल्लवी के साथ जो किया था। वो उसके साथ भी होगा ये बात सुनकर भैया जी को सब चीजे याद आने लग जाती है और वो, वहां से चले जाते हैं। सौरभ काजल को कहता है बिंदी संग उसका क्या रिश्ता है ? क्या उसे पता नहीं है ? फिर भी वो कर रहा है। दामिनी वहां शरद को लेकर आती है। क्योंकि इस बार गवाही वही देगा। अविराज को काजल को दिया वादा याद आता है और वो कहता है काजल को बचाने के लिए वो आएगा।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अविराज को होश आ गए है। ये बात बिंदी सौरभ को बताती है। जिसके बाद अविराज भैया जी से मिलने उनके घर जाता है और सच बताने की बात करता है। तभी वहां भैया जी उसकी मां को लेकर आ जाते हैं।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें