बिंदी 16th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब बिंदी को मिल जाता है देविका का साथ।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां बिनीता और माही के रास्ते अलग हो जाते है। शराब के नशे में माही धूत हो जाता है।
देविका ने लगाया सच का पता
जिसके बाद माही को वरुण ऐसा करने से रोकता है लेकिन वो वरुण की बात नहीं सुनता है। बिनीता को सौरभ का फोन आता है कि उसकी लतिका नहीं मिल रही है। ऐसे में बिंदी कहती है वो दामिनी से पता लगाती है और बिनीता को पता चलता है उसका लास्ट लोकेशन माही का ही घर था। वरुण और माही को बिनीता फोन करती है लेकिन कोई भी उसका जवाब नहीं देता है। माही को ऑफिस के काम से बाहर आना होता है। वरुण कहता है बिनीता से कि माही कुछ काम के लिए ऑफिस आएगा तब बात करते है। माही जैसे ही अपने ऑफिस में आता है ध्रुव उसके सर पर वार करता है जिसे वो बेहोश हो जाता है।
देविका का प्लान
माही कुछ देर बाद होश में आता है और देखता है कि, उस जगह पर कई सारी और भी लड़कियां जिसमें उसकी दोस्त लतिका भी होती है। माही उसे उठाने की कोशिश करता है लेकिन, लतिका होश में नहीं आती है। माही को ध्रुव जान से मार देने की धमकी देता है और लतिका होश में आकर माही को बचाने की कोशिश करती है। लेकिन दोनों में से किसी से कुछ हो नहीं पाता है। माही किसी भी तरह ध्रुव से बंदूक लेता है तब तक देविका वहां आ जाती है और वो सभी लड़कियों को किडनैप कर लेती है। लेकिन ये प्लान भी देविका का कामयाब नहीं होता है क्योंकि वहां बिनीता आती है पुलिस के साथ और वो जमकर ध्रुव की पिटाई करती है और सभी को वहां से पुलिस लेकर चली जाती है। बिनीता अपने मामा के साथ घर के लिए निकलती है लेकिन तब तक सुधा उसे अपने किए की माफी मांगती है और बिनीता उन्हें ऐसा करने से मना करती है क्योंकि, वो उसकी मां जैसी है। माही सभी के सामने बिनीता को अपनी दिल की बात बताता है और ये सब के बीच बिनीता दामिनी का भी धन्यवाद करती है और बिनीता और माही को दामिनी अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

