31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बिंदी 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट:  सौरभ के सामने आया बिनीता का सच, लाड़ली हुई किडनैप

बिंदी 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, बिनीता हो चुकी है माही को लेकर परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत बिनीता से होती है। जहां माही उसे खाना खिला रहा होता है लेकिन बिनीता नहीं चाहती है कि माही उसे खाना खिलाए। बिनीता अपने हाथ से कोशिश करती है लेकिन, वो कर नहीं पाती है।

देविका ने लगाया सच का पता

देविका काफी गुस्से में रहती है और बिनीता के बारे में पता लगाने को कहती है क्योंकि वो कोई आम लड़की नहीं है। ऐसे में, ध्रुव अपनी मां को कहता है इंटरनेशनल क्लाइंट उस पर बहुत गुस्सा है क्योंकि, 5 लड़की देने का वादा उसने किया था लेकिन अभी तक सिर्फ और सिर्फ 4 ही दे पाए हैं। वही इस बीच ही बिनीता को दामिनी का फोन आता है और माही का मैनेजर वहां आकर कहता है कि पूनम कैसे बंद करने के लिए उसे पुलिस स्टेशन जाना होगा। बिनीता माही को जाने के लिए कहती है तब तक वहां लाड़ली भी आ जाती है और उसे बिल्कुल पसंद भी आता है जिस तरह से माही उसका केयर करता है।

लाड़ली का प्लान

लाड़ली अपने रास्ते से बिनीता को अब हटाना चाहती है। सबके चले जाने के बाद बिनीता की बात दामिनी से होती है जो, उसे अपना अलग प्लान बताती है और भरोसा दिलाती है कि, वो है तो प्लान हो जाएगा पूरा। इस बीच बिनीता को सौरभ का मैसेज आता है मिलने के लिए। लेकिन असल में ये प्लान लाड़ली का होता है बिनीता को अपने रास्ते से हटाने के लिए क्योंकि, गुंडों को उसने ही पैसे दिए होते है।। बिनीता को गुंडे घेर लिए होते है और सौरभ घर आता है फोन लेने के लिए। जहां वो देखता है कुछ गुंडे परेशान कर रहे है बिनीता को। बिनीता सौरभ को जाने के लिए कहती है लेकिन सौरभ उसकी जान बचाता है और इस बीच ही सौरभ को चोट लग जाता है। जहां बिनीता मैया के भैया कहती है और सौरभ लाड़ली दोनों को समझ आ जाता है कि, ये बिंदी है। सौरभ और बिंदी दोनों के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। बिंदी अपना सच छिपाने की कोशिश करती है लेकिन सौरभ से वो ज्यादा देर तक छिपा नहीं पाती है। लाड़ली ये बात माही को घर आती है बताने के लिए। जहां, वो देविका को कहती है माही है उसे अर्जेंट बात बतानी है ? देविका वो बात उसे ही बताने को कहती है। जहां वो कहती है बिनीता ही बिंदी है। देविका और ध्रुव इस चीज के लिए लाड़ली का किडनैप कर लेते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, माही बिनीता से उसका सच पूछता है जहां वो कहता है उसके बेड के नीचे से कैमरा और फोन मिले है और उसे दिन कपड़े मिले हुए थे। माही बिनीता को धक्का देता है। जिसके बाद उसका बैग नीचे गिर जाता है। ऐसे में वो बिनीता का सच जाना जाता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें