बिंदी 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल बिंदी की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, बिनीता को अब हो गया है माही पर शक
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत पूनम से होती है। जहां पूनम बिनीता और सभी को सच बताती है कि, उसके साथ कुछ और लड़कियां भी वहां पर थी। वो किसी भी तरह से वहां से भाग कर आ गई है।
बिनीता हुई इमोशनल
पूनम की इन सब बातों से बिनीता और पुलिस को लड़कियों की तस्करी का मामला लगता है और माही भी इस बात को समझता है। बिनीता ये बात दामिनी को बताती है और दामिनी कहती है जो उन्होंने काम किया था खबर को सभी के सामने लाया था इस वजह से माही डर गया होगा और वो पूनम की मां को वादा किया होता है कि, कुछ भी करके वो आएगा। ऐसे में, बिनीता माही को बाहर जाते हुए देखती है और उसके पीछे चली जाती है।
बिनीता हुई इमोशनल
बिनीता का धक्का ध्रुव को लगता है और उसके हाथ से पैसे गिर जाते है। जहां, ध्रुव बिनीता को डांट लगाता है और ध्रुव पैसे देकर अंजान शख्स को जाने के लिए कहता है। बिनीता माही का पीछा करती है और माही कहता है उसकी पर्सनल लाइफ है या नहीं ? उसे किसी के साथ नहीं जाना है। बिनीता फिर भी माही का बात नहीं सुनती है और वहां से नहीं जाती है। तब तक ध्रुव का शख्स माही का एक्सिडेंट करने वाला होता है। तभी बिनीता वहां आकर उसे धक्क देकर खुद जख्मी हो जाती है। माही किसी भी तरह होश में आ जाता है और बिनीता को हॉस्पिटल लेकर जाता है। हॉस्पिटल से माही सीधा बिनीता की घर लेकर आता है। जहां बेहोशी की हालत में माही बिनीता की केयर करता है और उसे बताता है खुद वो इस केस को देखना चाहता था। जिसके लिए वो ये सब कर रहा था। कौन थे वो क्या करना चाहते है ? बिनीता को माही इस चीज के लिए डांट लगाता है कि, इतने सारे से फोन कौन रखता है ? ध्रुव पर उसकी मां चिल्लाती है और कहती है उसका प्लान अच्छा नहीं था और पैसे देते हुए भी बिनीता ने देख लिया था इसलिए प्लान उसका खराब हो गया है। बिनीता से मिलने के लिए देविका आती है और उसे धन्यवाद देती है क्योंकि उसकी वजह से माही जिंदा है। बिनीता ध्रुव के बारे में देविका से पूछती है और कहती है वो ठीक है ना ? देविका कहती है वो ठीक है लेकिन अभी बिनीता को ख्याल रखना होगा। बिनीता को माही आराम करने को कहता है। ध्रुव अपनी मां से कहता है किसी भी तरह बिनीता को अब सबसे पहले मारना होगा क्योंकि, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हर बार माही बच जाएगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बिनीता को कोई शख्स मैसेज करता है सौरभ के नाम से। जिसके बाद सौरभ से बिनीता मिलने आती है और बिनीता को तभी गुंडे परेशान करते है और सौरभ उसे बचाने आता है। तभी बिनीता सौरभ को मैया के भैया कहती है और सौरभ लाड़ली उसे पहचान लेते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

